कॉमेडी दुनिया की जानी मानी अभिनेत्री भारती सिंह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। भारती रियलिटी शो के साथ-साथ अपने यूट्यूब चैनल पर भी काफी धमाल मचाती नजर आती हैं। भारती अपनी निजी जिंदगी से जुड़े सारे अपडेट अपने व्लॉग के माध्यम से दर्शकों को देती हैं। हाल ही में, भारती ने करीना कपूर खान से मिलने के अपने अनुभव को साझा किया।
भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया की जोड़ी बी-टाउन की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में सो एक रही है। यह कपल एक क्यूट से बच्चे के माता-पिता भी बन चुके हैं। भारती के बच्चे गोला को सोशल मीडिया पर फैंस का खूब प्यार मिलता है। उनके बेटे की वीडियो पर मिलियन में व्यूज जाते हैं। यही नहीं, भारती भी मीडिया में अपने बेटे के साथ अक्सर स्पॉट होती रहती हैं।
हाल ही में, भारती करीना कपूर के टॉक शो ‘व्हाट वीमेन वांट‘ में गई थीं, जहां जाने के बाद भारती ने एक वीडियो के जरिए अपने अनुभव को साझा किया। इस वीडियो की शुरुआत भारती ने ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना कपूर के किरदार ‘कौन है ये जिसने दोबारा मुड़के मुझे नहीं देखा?’ के आइकॉनिक डायलॉग से करती हैं। इसके बाद उन्होंने बताया कि वह करीना से मिलने को लेकर काफी नर्वस हैं।
वीडियो में आगे भारती ने बताया कि वह कपड़ों के साथ-साथ अपने मेकअप को लेकर भी चिंतित है और उम्मीद करती है कि वह सब कुछ ठीक कर लेंगी। स्टूडियो में पहुंचने के बाद वह अपने बाल ठीक करने लगती हैं कि तभी उनकी टीम का एक मेंबर आकर उन्हें इंफॉर्म करता है कि करीना उनके इंतजार कर रही हैं। इस पर भारती कहती हैं, ‘सच्ची में करीना जी मेरा इंतजार कर रहे हैं?”।’ इसके बाद भारती शूटिंग की कुछ झलक भी दिखाती हैं।
इसके बाद भारती करीना से मिलने के अपने अनुभव को साझा करते हुए बताती हैं कि वह कई बार करीना से मिली हैं, लेकिन यह पहली बार है कि वह इतनी सरलता से उनसे मिली हैं। इसके बाद भारती करीना को वीडियो में लेकर आती है और करीना कहती हैं, ‘भारती ने वादा किया है गोबी के पराठे और मटन जो वह अभी हर्ष के लिए बनाए हैं, मेरे को खिलाएंगी। इसके आगे करीना कहती हैं कि मुझे और मेरे परिवार को हंसाने के लिए भारती का शुक्रिया।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.