देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
मध्यप्रदेश पंचायत सहायक सचिव संगठन, विकासखंड सिलवानी के बैनर तले एसडीएम के नाम रीडर अनिल भार्गव एवं
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिलवानी के नाम प्रभारी पंचायत निरीक्षक पूरनलाल चौरसिया को ज्ञापन सौंपकर सामूहिक अवकाश पर चले गए। दोनो ही कार्यालयो के समक्ष अपनी मांगों को जमकर नारेबाजी की।
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा विगत 6 वर्षो से मात्र 9000/- (मात्र नौ हजार रुपये ) मानदेय दिया जाकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समस्त योजनाओं सहित अन्य हितग्राही मूलक योजना का निरंतर हमको दायित्व सौंपकर कार्य कराया जा रहा है। ग्राम रोजगार सहायकों की सेवा नीति बनाये जाने का मात्र आश्वासन दिया जाकर कोई ठोस निर्णय अथवा स्थाई भविष्य नीति नहीं बनाये जाने से हमारा निरंतर शोषण किये जाने, हमारी मूल
योजनाओं से हटकर अन्य योजनाओं के कार्य कराये जाने से हम अपने आपको निरंतर ठगा महसूस कर रहे हैं। संगठन ने मध्यप्रदेश ग्राम रोजगार सहायक संगठन के आवाहन पर हम जनपद पंचायत सिलवानी के समस्त ग्राम रोजगार सहायक दिनांक 13 मार्च 2023 से 18 मार्च 2023 तक सामूहिक अवकाश पर जा रहे है। आगामी दिनांक तक कोई निर्णय नहीं होने की स्थिति में मध्यप्रदेश ग्राम रोजगार सहायक संगठन के निर्णय अनुसार रूपरेखा बनाई जावेगी ।