मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के रेलवे स्टेशन दीवानगंज रेलवे ट्रैक पर गुरुवार को सुबह एक कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई
दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल सिंह ने बताया कि मुस्काबाद फाटक और महुआ खेड़ा के बीच में रात के समय पेट्रोलिंग कर रहे प्राइवेट कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई जैसे ही मौत की सूचना पुलिस को मिली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी
श्री बीरबल सिंह ने बताया की राजमल पिता इमरत बंसकार उम्र 22 वर्ष निवासी कलीटोर पिपरई मैं रहता था राजमल बंशकार 4 महीने से रेलवे ठेकेदार के यहां काम कर रहा था
गुरुवार सुबह लगभग 5 बजे मुस्काबाद रेलवे फाटक और महुआ खेड़ा के बीच में पेट्रोलिंग करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे राजमल बंशकार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई इमरत बंशकार के 7 पुत्र पुत्रियां हैं जिनमें से 4 पुत्र और 3 पुत्रियां है राजमल बंशकार तीसरे नंबर का पुत्र है राजमल बंशकार की मृत्यु की खबर सुनते ही घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस ने शव को प्राथमिक स्वस्थ केंद्र दीवानगंज में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजन के सुपुर्द कर मामला विवेचना में लिया है