सुरेन्द्र जैन धरसीवा
उरला के बुधवारी बाजार एवं ईतवारी बाजार बीरगांव में धारदार हथियार दिखाकर राहगीरों को भयभीत करने वाले दो आरोपियों सागर बंजारे तथा मुकेश बांधे को उरला पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
दोनो आरोपी हाथ में धारदा चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों को भयभीत कर रहे थे मुखबिर कि सूचना पर तत्काल उरला पुलिस घटनास्थल पहुंची पुलिस को देख बदमाश भाग रहे थे जिन्हें पुलिस ने पीछा कर पकड़ा।
उरला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र. 110/23 तथा 111/23 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत् मामला दर्ज कर विवेचना में लिया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा।