देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
विश्व विख्यात पर्यटक स्थल पर स्वच्छता की बड़ी बड़ी धींगे सुनाई वह दिखाई देती है इस अभियान पर लाखों करोड़ों का खर्च के नाम पर चूना भी लग चुका है जो किसी से छिपा नहीं दिखाई देता नगर भर में स्वच्छता के नाम पर मात्र औपचारिकता भर पूरी की जाती है बावजूद इसके कचरों के ढेर राष्ट्रीय राजमार्ग से आसानी से देखे जा सकते हैं परन्तु इस नगर के हालात की सुध लेने की लगातार दरकार बनी हुई है ।
जानकारी के अनुसार यह स्थल विश्व ऐतिहासिक स्थल माना जाता है इस स्थल को स्वच्छ सुंदर बनाने की बरसों से कवायद चलाई जा रही है तथा इस स्थल पर स्वच्छता सुंदरता बनाने पर लाखों करोड़ों खर्च किए जा चुके हैं परन्तु धरातल के हालात बद से बद्तर बने हुए हैं ऐसा भी नहीं है कि इस नगर में स्वच्छता के नाम पर होने वाले भ्रष्टाचार की कल ई न खुली हो तथा स्वच्छता के नाम पर घोटाले में लिप्त लोगों को निलंबित न होना पडा हो परन्तु शासन प्रशासन की इस स्थल पर लचर कार्यप्रणाली से हमेशा ही सवाल खड़े होते रहे हैं तथा प्रभावशाली लोग अनैतिक गतिविधियों में लिप्त रहकर चर्चित होते रहते हैं ऐसा ही मामला तब सामने आया जब नगर के वार्ड नं 1 में स्थित श्मशान के समीप ही कोपरा खदान के नाम पर अवैध खुदाई कर डाली जिससे यहां स्थित पहाड़ी ने खदान का रूप धारण कर लिया अब इस खदान में लगभग नगर भर का कचरा फेंका जाता है जिससे यहां बदबू तो फैलती ही है साथ ही इस गंदगी भरे कचरे के आहार से पशुओं में बीमारी फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता इतना ही नहीं कुछ पशुओं की मौत भी हो चुकी है तथा यहां स्थित श्मशान में जब अर्थी ले जाई जाती है तो लोगों यहां फैलने वाली बदबू का शिकार होना पड़ता है जिससे गंभीर बीमारी फैलने की आशंकाएं जताई जाती है । इतना सबकुछ होते हुए भी कचरा बीनने वालों को इस कचरे से ही अपने स्वास्थ्य को दरकिनार करते हुए रोटी ढूंढने पर मजबूर होना पड़ रहा है। साथ ही इस क्षेत्र में किसानी काम करने वाले किसानों को भी इस गंदगी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।हद तो तब हो गई जब नगर भर के कचरे को ठिकाने लगाने नगर परिषद द्वारा लाखों रुपए लागत से निर्मित कचरा प्लांट तैयार किया गया था जिसमें खाद बनाई जाकर किसानों को देने के बड़े बड़े सपने दिखाए गए परन्तु बताया जाता है कि इस कचरे प्लांट अनदेखी के चलते तहस नहस हो गया है किसी को देखने की फुर्सत नहीं मिल सकी कहीं न कहीं इस कचरे प्लांट को भी सवालों ने अपने घेरे में ले लिया है । वैसे भी इन दिनों नगर परिषद के हालात ठीक नहीं दिखाई दे रहे तथा परिषद की अपनी अंदरूनी खींचतान का खामियाजा नगर वासियों को भुगतना पड़ रहा है बड़ी बड़ी बाते करने वाले शासन प्रशासन में बैठे लोगों को इस नगर के हालात का जायजा लेने की फुर्सत नहीं मिल पा रही है तथा नगर परिषद में सरकारी राशि खर्च तो हो रही है परन्तु इससे लोगों को लाभ न पहुंचने से चर्चाओं का दौर भी थमने का नाम नहीं ले पा रहा है परन्तु इस ओर जानते हुए भी नगर परिषद प्रशासन द्वारा लगातार संज्ञान में लाने के बाद भी रुचि न दिखाने से कहीं न कहीं शासन प्रशासन की मंशा पर पानी फेरते दिखाई दे रहे हैं । इस मामले में इनका कहना है।।।
नगर परिषद द्वारा लाखों रुपए बर्बाद कर दरगंवा में कचरे का प्लांट तैयार किया गया था बावजूद इसके इस खदान में कचरे के ढेर लगाये जा रहे हैं इस कचरे को यहां न डालने को लेकर सीएमओ को अनेकों बार निवेदन किया गया परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो सकी । बलराम मालवीय पार्षद वार्ड नं 1 सांची
इस मामले को आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है हम सीएमओ से बात करते हैं तथा इसकी जांच करवाते हैं इसके पश्चात जो भी कार्रवाई होगी की जायेगी। श्रीमती नियति साहू अतिरिक्त तहसीलदार सांची