रोहतक के गोहाना रोड पर शहर से गांव जा रहे सांघी गांव के मिस्त्री को रास्ते में बाइक सवार दो हथियार बंद युवकों ने लूट लिया। सिर में पिस्तौल का बट मारकर जेब से ढाई हजार रुपये व गले से सोने की चेन ले गए। इस संबंध में सदर थाने में लूट का केस दर्ज किया गया है।
ब्राह्मणवास गांव के नजदीक हुई मंगलवार रात को वारदात
पुलिस के मुताबिक सांघी गांव निवासी प्रवीन ने दी शिकायत में बताया कि वहीं 12वीं तक पढ़ा हुआ है। साथ ही अपने चाचा पवन के साथ गोहाना रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास मिस्त्री के तौर पर काम करता है। मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह स्कूटी पर घर जा रहा था। रास्ते में गांव ब्राह्मणवास के मोड़ से पहले पीछे से बाइक पर दो युवक आए और उसकी शॉल पकड़कर खींच ली।
इससे उसकी स्कूटी रुक गई। युवक बाइक से नीचे उतरे और पिछली जेब से ढाई हजार रुपये निकालने लगे। विरोध करने पर सिर में पिस्तौल का बट मारा। साथ ही गले से सोने की चेन तोड़ ली। इसके बाद मौके से फरार हो गए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.