रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 फरवरी से निकाली जा रही विकास यात्रा के कार्यक्रम में आज विकास यात्रा ग्राम पंचायत नूरगंज पहुंची। पहुंचकर प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम को सुना इसके पश्चात कन्या पूजन की कन्या पूजन कर मां सरस्वती जी की पूजन किया तत्पश्चात वीर सावरकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यात्रा में मुख्य अतिथि तेज सिंह नागर विकास यात्रा के सह प्रभारी माखन सिंह परमार जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रीति चौकसे मंडल महामंत्री शंकर पाल, सुनील वाल्मीकि, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता बाबूलाल नागर युवा मोर्चा के जिला सह प्रभारी प्रभारी राहुल नागर ग्राम पंचायत सरपंच ओतार नागर जनपद सदस्य राखी मालवीय उपसरपंच ललिता नागर अनुविभागीय अधिकारी प्रमोद गुर्जर तहसीलदार रघुवीर सिंह मरावी नायब तहसीलदार नरेश सिंह राजपूत सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।