Let’s travel together.
nagar parisad bareli

ऑस्‍ट्रेलिया को लगा करारा झटका, कप्‍तान पैट कमिंस हुए बाहर

19

ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को घोषणा की है कि नियमित कप्‍तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं। कमिंस की गैरमौजूदगी में स्‍टीव स्मिथ ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की कप्‍तानी करेंगे। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम पर तीसरा टेस्‍ट खेला जाएगा।

पैट कमिंस पिछले सप्‍ताह पारिवारिक कारणों से सिडनी लौट गए थे। जानकारी के मुताबिक कमिंस की मां बीमार हैं। दिल्‍ली टेस्‍ट तीन दिन के भीतर समाप्‍त हो गया था और तीसरे टेस्‍ट के लिए ऐसे में 9 दिन का अंतर बचा था। तब तक उम्‍मीद जताई जा रही थी कि कमिंस लौटकर ऑस्‍ट्रेलिया की कमान संभालेंगे।

हालांकि, ऑस्‍ट्रेलिया ने पुष्टि कर दी है कि कमिंस इंदौर टेस्‍ट में शामिल नहीं हो पाएंगे। अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्‍ट में कमिंस के लौटने की उम्‍मीद है। मगर कमिंस अगर नहीं लौट सके तो स्‍टीव स्मिथ तीसरे व चौथे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया की कप्‍तानी करेंगे। कमिंस ने कहा, ‘इस समय मैं भारत नहीं आ सकता हूं। मेरा मानना है कि इस समय अपने परिवार के साथ रहना जरूरी है। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया और मेरे टीम साथियों से मुझे जो समर्थन मिला, उसके लिए शुक्रगुजार हूं। आपकी समझ के लिए धन्‍यवाद।’

स्मिथ करेंगे कप्‍तानी

स्मिथ बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद तीसरी बार ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की कप्‍तानी करेंगे। कमिंस पिछले दो साल में दो बार उपलब्‍ध नहीं रहे जब स्मिथ ने कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी संभाली। उन्‍हें 2021 के अंत में टेस्‍ट टीम का उप-कप्‍तान बनाया गया था।

स्मिथ ने 2014 से 2018 के बीच 34 टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलियाई अीम की कप्‍तानी की। मौजूदा दौरे पर स्मिथ बल्‍ले से खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उन्‍होंने चार पारियों में 23.66 की औसत से 71 रन बनाए हैं। स्मिथ के रहते कप्‍तानी का मामला सुलझ गया, लेकिन देखना होगा कि कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्‍ट्रेलिया गेंदबाजी आक्रमण कैसे संतुलित होगा।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811