मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर भोपाल से दीवानगंज आ रहा ऑटो को पीछे से आ रहे मिनी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो पलट गया जिसमें ऑटो ड्राइवर दीपेश बघेल को मामूली सी चोट आई है जबकि ऑटो मैं भरा किराने का सामान रोड के नीचे बिखर गया औरऑटो क्षतिग्रस्त हो गया ट्रक को कब्जे में लेकर दीवानगंज चौकी पर खड़ा कर कागजात चेक किए गए तो उसमें दारु की पेटियां पाई गई जैसे ही दारू की खबर लगी दीवानगंज के ग्रामीण दीवानगंज चौकी पर इकट्ठा हो गए पुलिस ने तुरंत आबकारी विभाग को सूचित किया आबकारी विभाग देर रात में ही दीवानगंज चौकी पर पहुंच गया आबकारी विभाग द्वारा मिनी ट्रक में भरी दारू की सारी पेटियां नीचे उतारकर उसकी गिनती की गई गिनती में जितनी दारू की पेटिया ट्रक में पाई गई उतनी ही पेटियों के कागजात ड्राइवर के पास मौजूद थे ट्रक में कोई अवैध शराब की पेटी नहीं पाई गई शराब की पेटियां गिनने के बाद सारी पेटीया रात 1:30 बजे तक ट्रक में रख दी गई ट्रक भोपाल से विदिशा जा रहा था ट्रक में जिस ठेकेदार की शराब थी उस ठेकेदार ने ऑटो चालक से कहा कि ऑटो में जितना भी काम होगा वह सारा करा दिया जाएगा किसी ने कोई शिकायत चौकी पर नहीं की
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Next Post