सुरेन्द्र जैन धरसीवा
खनिज विकास निगम अध्यक्ष के घर ईडी की रेड से कांग्रेसी बिफर गए और विधायक अनिता शर्मा के नेतृत्व में खरोरा में धरना डरकर जमकर प्रदर्शन किया व ईडी का पुतला दहन किया।
खनिज विकास निगम के अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त गिरीश देवांगन के घर ई.डी ने सोमवार को रेड डाली खबर मिलते ही धरसींवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में समस्त कांग्रेसी गण मंत्री के घर बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। विधायक ने केंद्र की सरकार जिस तरीके से छत्तीसगढ़ की सरकार को बहिष्कार करने का प्रयास ED के माध्यम से कर रहे है। बीजेपी के पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है इसलिए ई डी को आगे करके हमारे वरिष्ठ नेताओं को परेशान किया जा रहा है और अभी हमारे रास्ट्रीय स्तर से अधिवेशन होने को है व अधिवेशन में किसी भी प्रकार से सफल ना हो इसलिए ई डी को आगे किया जा रहा है लेकिन हम बता दे नरेंद्र मोदी को की उनके परेशान करने से परेशान होने वालों में से नहीं है। इसका जवाब हम 2024 में दिखा देंगे। इस कार्यक्रम में बलौदाबाजार पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, जिला अध्यक्ष उद्योराम वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष धरसींवा दुर्गेश वर्मा, पूर्व प्रदेश महासचिव रविंदर बबलू भाटिया, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अमित जांगड़े, जनपद अध्यक्ष धरसींवा उत्तरा कमल भारती, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित वर्मा, उपाध्यक्ष खूबी राम डहरिया, ऐल्डर मैन नीलेश चंद्रवंशी, जुबेर अली,महिला ब्लॉक अध्यक्ष सरोजनी वर्मा, सिंधी समाज अध्यक्ष राम गिड़लानी व समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, वरिष्ठ कांग्रेस गण, सरपंच गण, उपस्थित रहे।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Prev Post