Let’s travel together.
Ad

हलचल बैडमिंटन चेम्पियनशिप में सिलवानी ने मारी बाज़ी, रायसेन को 2-1 के अंतर से हराया

0 151

सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबलों में बना रहा रोमांच

राकेश गौर गैरतगंज रायसेन

गैरतगंज नगर के एचपी गार्डन में बीते कुछ दिनों से चल रही हलचल बैडमिंटन चेम्पियनशिप के खिताब को सिलवानी की टीम ने अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में सिलवानी ने रायसेन की टीम को 2-1 से मात दी। सोमवार को इस चेम्पियनशिप के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेले गए।
हलचल मीडिया समूह द्वारा आयोजित हलचल बैडमिंटन चेम्पियनशिप में सेमीफाइनल एवं फ़ाइनल मुकाबले सोमवार को खेले गए। सेमीफाइनल मुकाबले का पहला मैच बेगमगंज प्रथम एवं रायसेन के बीच खेला गया।

जिसमें रायसेन ने लगातार 2-0 सेट जीतकर फाइनल में जगह बनाई। वही दूसरा सेमीफाइनल बेगमगंज द्वितीय एवं सिलवानी के बीच खेला गया जिसमें सिलवानी ने 2-0 से मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में रायसेन एवं सिलवानी के बीच कांटे की टक्कर देखी गई। पहला सेट रायसेन ने जीतकर अपने मंसूबे जाहिर कर दिए। परन्तु दूसरे सेट में सिलवानी ने वापसी करते हुए जीत हांसिल की।

अब फाइनल की जीत के लिए आखरी सेट जीतना दोनों ही टीमो के लिए जरूरी था। आखरी सेट में दोनों ही टीम बराबरी पर चलते हुए पूरे समय खेलप्रेमियों के बीच रोमांच पैदा करती रही। आखिर में सिलवानी ने बढ़त बनाकर फाइनल की बाज़ी अपने नाम कर ली। विजेता सिलवानी एवं उपविजेता रायसेन की टीम को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नपाध्यक्ष जिनेश सिंघई, ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के प्रदेश महासचिव मुजीब अंसारी, एचपी स्कूल के संचालक सुभाष श्रीवास्तव, हलचल मीडिया ग्रुप के प्रकाशक एवं संपादक हिमांशु श्रीवास्तव, कार्यकारी संपादक राकेश गौर, नवीन व्यास, जितेन्द्र राय, सुनील श्रीवास्तव, राम माहेश्वरी, संतोष मालवीय, अशोक मामा, नीरज जैन, अमित शर्मा, राजेश शर्मा, प्रमोद मालवीय, दीपू जैन, जितेन्द्र मालवीय, अमन शर्मा, सपन श्रीवास्तव सहित अन्य ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811