इस्लामाबाद| पाकिस्तानी पुलिस ने देश के उत्तर-पश्चिम में खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत के स्वाबी जिले से चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिला पुलिस अधिकारी स्वाबी नजम अल हसनैन ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि पुलिसकर्मियों ने शनिवार को जिले में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद उनके ठिकाने पर छापा मारा और एक प्रतिबंधित संगठन से जुड़े चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने कहा कि छापे के दौरान गिरफ्तार आतंकवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, हथगोले, डेटोनेटर, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादी प्रांत में सुरक्षा बलों और संवेदनशील प्रतिष्ठानों पर हमले की योजना बना रहे थे। गिरफ्तारी के तुरंत बाद उग्रवादियों को पूछताछ के लिए एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.