काबुल| अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में एक परिवार के सात सदस्यों की रहस्यमय तरीके से हत्या कर दी गई। प्रांतीय पुलिस कार्यालय ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। घटना शुक्रवार की देर रात चामताल जिले के जरकला गांव में हुई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, बयान में कहा गया है कि पीड़ितों में महिलाएं, बच्चे और पुरुष हैं और यह सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। हालांकि, मामले में अभी अधिक जानकारी का इंतजार है।
लेकिन एक बयान में कहा है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कुछ ग्रामीणों के अनुसार, अपराधियों ने अपराध को अंजाम देने के लिए पिस्तौल और चाकू का इस्तेमाल किया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.