कोठीभार पुलिस ने पीड़ित महिला के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को किया रवाना
महाराजगंज | सिसवा नगर स्थित सेवानिवृत महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा नवजात बच्चे के पैदा होने के बाद ही चोरी कर बेचे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।पीड़ित महिला की तहरीर पर कोठीभार पुलिस ने महिला स्वास्थ्य कर्मी और दाई के विरुद्ध भा.द.धारा363 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।और दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम रवाना हो चुकी है।
प्राप्त जानकारी केअनुसार सिसवा नगर पालिका क्षेत्र वार्ड नंबर 8 भुजौली निवासी रंभा देवी पत्नी गुड्डू मद्धेशिया की 25 जनवरी को प्रेम चित्र मंदिर रोड स्थित सुगंधा गुप्ता नामक महिला स्वास्थ्य कर्मी के आवास पर एक नवजात पैदा हुआ, आरोप है कि दाई और महिला स्वास्थ्य कर्मी ने मिलकर बच्चे को मरा हुआ बता दिया और नवजात को गायब कर दिया |
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.