खेलो इंडिया गेम्स के तहत योग स्पर्धाओं की शुरुआत आज,योग स्पर्धा में भाग लेने आए खिलाड़ियों का स्वागत
हेमेंद्रनाथ तिवारी उज्जैन
खेलो इंडिया के तहत योग स्पर्धा में भाग लेने आए विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों का महापौर मुकेश टटवाल द्वारा स्वागत किया गया. इस अवसर पर एसडीएम संजीव साहू शिवेंद्र तिवारी , रजत मेहता गब्बर भाटी एवं अन्य पार्षद गण मौजूद थे।
खेलो इंडिया गेम्स के तहत योग स्पर्धाओं की शुरुआत 01 फरवरी को प्रातः 10 बजे माधव सेवा न्यास में होगी।इस अवसर पर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव एवं विशेष अतिथि नेशनल योगासन फेडरेशन तथा हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष श्री जयदीप आर्य होंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अन्तर्गत शहर में एक से 3 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर की योगासन प्रतियोगिताएं एवं 6 से 10 फरवरी तक मलखंब प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इन दोनों प्रतियोगता में सम्पूर्ण देश से 18 वर्ष से कम आयु के कुल 500 से अधिक विद्यार्थी एवं टेक्निकल अधिकारी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। यह जानकारी खेलअधिकारी ओ पी हारोड़ ने दी।