Recruitment 2023 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2022 के तहत लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अधीन अस्पतालों में खाली चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार एमपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर की इन भर्तियों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
इन खाली पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 फरवरी, 2023 को दोपहर 12 बजे तक है। उम्मीदवार 25 जनवरी से 21 फरवरी, 2023 तक अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 1456 चिकित्सा अधिकारी पदों को भरना है।
एज लिमिट
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए आवेदक उम्मीदवारों की उम्र एक जनवरी 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 40 वर्ष से ज्यादा न हो।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
अप्लीकेशन फीस
अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 500 रुपये है। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये लागू है।
ऐसे करें आवेदन
1. ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।
3. चिकित्सा अधिकारी (लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग) के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
4. रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
5. डिटेल्स भरें, फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
6. आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.