जबलपुर । सांसद खेल महोत्सव के तहत हो रहे खेलो जबलपुर के माध्यम से ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी सामने आएंगे, जो भविष्य में संस्कारधानी का नाम रोशन करेंंगे। यह कहना है सांसद राकेश सिंह का। राकेश सिंह खेल महोत्सव के आठवें दिन कुश्ती प्रतियोगिता के समापन अवसर पर रानीताल स्टेडियम में बाेल रहे थे। शुक्रवार को ढाई बजे इस आयोजन में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने केंद्रीय राज्यमंत्री एवं पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह आ रहे हैंं। कार्यक्रम में सांसद राकेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर जबलपुर में यह आयोजन स्वामी विवेकानंद की जयंती से प्रारंभ हुआ है, जो 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती तक चलेगा। उन्होंने बताया इन खेलों के साथ ही इस आयोजन के बीच परंपरागत खेलों का भी आयोजन हो रहा है, जो बचपन को फिर से जीने जैसा है।
बच्चों ने किया मलखंब का प्रदर्शन
सांसद खेल महोत्सव में आर्मी स्कूल के बच्चों ने देश के प्राचीन खेल मलखंब का प्रदर्शन किया। बच्चों के करतब देख उपस्थित जनसमुदाय ने करतल ध्वनि से उनका उत्साहवर्धन किया।
आएंगे देश के दिग्गज
राकेश सिंह ने बताया प्रतिदिन आयोजित होने वाले खेलों में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर से अतिथि खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने आ रहे हैं। शुक्रवार 20 जनवरी को केंद्रीय राज्यमंत्री एवं देश के पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह आएंगे। इसकेे बाद आने वाले दिनों में अभिनेता एवं सांसद रवि किशन एवं समापन समारोह में देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का जबलपुर आना होगा।
कुश्ती प्रतियोगिता के परिणाम
रानीताल स्टेडियम में आयोजित अलग-अलग भार वर्ग की प्रतियोगिता केे दाैरान 45 किलो वर्ग में पश्चिम विधानसभा के राजा पासी, 48 किलो में बरगी विधानसभा के सुरेंद्र आर्मो, 52 किलो में उत्तर विधानसभा के मोहम्मद अख़्तर, 56 किलो के उत्तर विधानसभा के साईं बंसकार विजयी रहे। इसी तरह से 60 किलो में पश्चिम विधानसभा के अवध केसरवानी, 65 किलो में सौम्य सोनकर, 70 किलो में करण चक्रवर्ती एवं 75 किलो वर्ग में अक्षय चक्रवर्ती विजयी रहे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के क्षेत्र संयोजक भीष्म सिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, पूर्व महापौर सदानंद गोडबोले, स्वाति गोडबोले, एसके मुद्दीन, राममूर्ति मिश्रा, अरविंद पाठक, संदीप जैन, पंकज दुबे, अभय सिंह ठाकुर, कृष्णशेखर सिंह, रंजीत ठाकुर, अंजू भार्गव, लालू यादव, कुंवरपाल सिंह, योगेंद्र सिंह ठाकुर, रोजीना कुरैशी, लवलीन आनंद, रेणु कोरी, किरण तोमर आदि उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.