यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
गणतंत्र दिवस की तैयारियो को लेकर तहसील प्रांगण के किसान हाल मे शासकीय सभी विभागो एवं पत्रकारो को आमंत्रित कर बैठक का आयोजन एस डी एम मुकेश सिंह एवं तहसील दार निकिता तिवारी ने नगर परिषद अध्यक्ष हेमन्त राजा भैया चौधरी की उपस्थिति मे सभी विभागो नगर परिषद,विद्युत मंडल,पी डब्ल्यू डी,शिक्षा एवं पुलिस, विभाग को नगर मे साफ सफाई,विधुत, शांति व्यवस्था,पेयजल,बैठक व्यवस्था आदि की जिम्मेदारियां दी गयी,यह भी समझाया गया कि गणतंत्र दिवस पर शासकीय कार्यालयो पर साढ़े सात वजे झंडा वन्धन किया जाकर 9वजे हाकी मैदान मे झंडा वन्धन मे सम्मलित हो एवं राष्ट्रीय ध्वज को फहराते समय सभी भी प्रकार के नियमो का वैधानिक पालन किया जाये किसी प्रकार की लापरवाही न हो ध्वजारोहण के पश्चात माननीय मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा स्कूली वच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम समय सीमा मे ही सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। सभी प्रकार के कार्यक्रम अधिकारियो के मार्गदर्शन मे सम्पन्न कराये जाने की वात कही गयी,कार्यक्रम के दौरान विशिष्ठ कार्य हेतु कर्मचारी एवं सामाजिक संस्थाओ को सम्मानित करने का लक्ष्य रख गये एवं छात्र छात्राओ को मिष्ठान वितरण कराये जाने की वात कही गयी।