आदित्य ठाकरे द्वारा मुंबई रोड कंक्रीटीकरण में टेंडरों पर सवाल उठाने के बाद बुधवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे पर तंज किया है। फणनवीस ने इसे पर्सेंटेज में नुकसान बताया।बता दें, आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए मुंबई में सड़कों के कंक्रीटीकरण के लिए अधिक कीमत पर टेंडर जारी किए गए और इसे रद्द कर दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा था कि शहर में 400 किलोमीटर सड़कों को पक्का करने के लिए 6,000 करोड़ रुपये से अधिक के नए टेंडर जारी किए गए हैं।आदित्य ठाकरे के इस आरोप का फडणवीस ने जबाव दिया। उन्होंने कहा, ‘इस तरह की आलोचना के पीछे असली दर्द यह है कि उन्हें निर्माण कंपनियों से वर्क ऑर्डर मंजूर करने के लिए एक निश्चित पर्सेंटेज नहीं मिलेगा। वे पिछले कई साल से इस काम के आदी थे।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.