आरोन। नगर की जगदंबा कालोनी में 45 वर्षीय महिला ने पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। महिला डेढ़ साल से किराए के मकान में अकेली रहकर आयुर्वेदिक दवाएं देने का काम कर रही थी। खास बात यह कि फांसी लगाने से पहले महिला ने वेंटीलेशन पर मोबाइल चालू कर रख दिया था, जो बाद में लाक हो गया। फिलहाल फांसी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गीता चौहान उम्र 45 वर्ष मूलत: खंडवा की रहने वाली थी, जो लगभग डेढ़ साल से आरोन में अमित दुबे के मकान में किराए से रह रही थी। बताया गया है कि महिला घर से ही आयुर्वेदिक दवाएं देने का काम करती थी। मंगलवार सुबह मकान मालिक दुबे ने पुलिस को सूचना दी कि 6.30 बजे नल आए, लेकिन किराएदार महिला पानी भरने नहीं उठी। इसके बाद दरवाजा अंदर से बंद होने से झांककर देखा, तो वह पंखे पर लटकी नजर आई। इस पर नगर निरीक्षक आमोदसिंह राठौर और एएसआइ रामकृष्ण रघुवंशी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया और शव को पंखे से नीचे उतारा। साथ ही मृतक महिला की बेटी को गुना सूचना देकर बुलाया। वहीं पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर, पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। कमरे में मिले चाय-पकौड़ी और ब्रेड पुलिस ने बताया कि महिला ने जिस कमरे में पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगाई है, वहां चाय-पकौड़ी और ब्रेड भी मिले हैं। इससे अंदेशा है कि महिला ने फांसी लगाने से पहले इनका सेवन किया है। इसके अलावा वेंटीलेशन पर मोबाइल रखा हुआ मिला है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला वीडियो बना रही हो या वीडियो काल कर रही हो। लेकिन मोबाइल लाक होने से फिलहाल कुछ सामने नहीं आ सका है। अब मोबाइल का लाक खुलवाकर जांच की जाएगी, तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हकीकत सामने आ सकेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.