Let’s travel together.
Ad

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने भिलाई से युवाओं की टीम रवाना, सीएम भूपेश ने दी शुभकामनाएं

38

रायपुर। भिलाई से युवाओं की टीम भारत जोड़ों यात्रा में शामिल होने रवाना हुई है। सीएम बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकरी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा “आज भारत जोड़ो यात्रा में वालंटियर के तौर पर अपनी सेवा देने भिलाई के युवाओं का एक और जत्था रवाना हुआ है, इस दौरान हरी झंडी दिखाकर दल को शुभकामनाएं दी।”

भारत जोड़ो यात्रा में गूंजा ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ का नारा
बात दें की मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के युवा विधायक देवेंद्र यादव को यात्रा की बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है। मध्यप्रदेश के इंदौर से लेकर अब तक विधायक देवेंद्र यादव की अगुवाई में लगातार युवा छत्तीसगढ़ से इस यात्रा में जुड़ने पहुंच रहे है। यात्रा को मजबूती प्रदान करने और यात्रा में सहयोग देने के लिए छत्तीसगढ़ के कोने कोने से युवा इसमें जुड़ रहे है। वही भिलाई की टीम को लेकर भी सोशल मीडिया में खूब चर्चा है। बता दें कि इस यात्रा में छत्तीसगढ़ से 500 युवा शामिल हुए है। यात्रा अभी पंजाब पहुंची हुई है।
सोशल मीडिया में जारी हुई वीडियो और फोटो में दिखाई दे रहा है की यात्रा को सहयोग देने के लिए युवा कभी इस यात्रा में शामिल हुए लोगों को पानी पिलाते है तो कभी खाना खिला कर सेवा करते हुए दिखाई देते है। भीड़ को नियंत्रण में रखने और अनुशान बनाए रखने के लिए इन 500 युवाओं की टीम की खूब सराहना हो रही है। जिसके बाद उनकी टीम भिलाई की भी चर्चा जोरों से है।
टीम भिलाई और विधायक देवेंद्र यादव को लेकर एक लहर पूरी यात्रा के दौरान दिखी और जिसकी खूब सरहाना हुई वह ये की छत्तीसगढ़ के युवाओं में जोश की कोई कमी नहीं है। चाहे तेज ठंड हो या बारिश छत्तीसगढ़ के युवाओं का जोश कम नहीं होता है। सिर्फ इतना ही नहीं यात्रा के दौरान कई बार ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ज़िंदाबाद के भी नारे लगाए गए।

भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी को श्रीनगर में राहुल गांधी के राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के साथ संपन्न होगी। यह पदयात्रा अभी तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से गुजर चुकी है।

यात्रा के शुरुआती दौर से ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यात्रा में शामिल हुए थे। जिसके बाद लगातार छत्तीसगढ़ से भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन मिलता रहा। गौरतलब है की 8 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वॉलेंटियर्स की बस को हरी झंडी दिखा कर भारत जोड़ों यात्रा के लिए रवाना किया था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811