Let’s travel together.
nagar parisad bareli

66 वीं राज्य स्तरीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन

0 63

-बालिका वर्ग में 36 और बालक वर्ग में 28 अंक लेकर भोपाल संभाग बना विजेता

भोपाल के ताइक्वांडो खिलाड़ियों का रहा दबदबा कायम

शिवलाल यादव रायसेन

66 वीं राज्य स्तरीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 8 संभागों के 153 खिलाड़ियाें ने भाग लिया।दो दिनों तक ताइक्वांडो खिलाड़ियों के जोरदार मुकाबले हुए। इन मुकाबलों में संभागों को मिले अंकों के आधार पर समापन समारोह के दौरान परिणाम घोषित किए गए और पुरस्कार भी वितरित किए गए।
खास बात यह है कि अंडर 19 आयु वर्ग में रखी गई ताइक्वांडो प्रतियोगिता के बालक।बालिका दोनों ही वर्गों में भोपाल संभाग प्रथम विजेता रहा। बालिका वर्ग में 36 और बालक वर्ग में 28 अंक हासिल कर भोपाल संभाग ने ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है।बालिका वर्ग में 22 अंक लेकर इंदौर संभाग दूसरे और 16 अंक हासिल कर ग्वालियर तीसरे स्थान पर रहा। इसी तरह बालक वर्ग में 15 अंक हासिल कर सागर संभाग दूसरे और इंदौर संभाग 13 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा। इन सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि सविता जमना सेन,ताइक्वांडो एसोसिएशन के प्रदेश सचिव दिलीप थापा मास्टर कोच दिनेश दिवाकर सुरेंद्र सिंह द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई।वहीं दर्शकों ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।


प्रतियाेगिता की मेजबानी मिलना गर्व की बात: कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सविता जमना सेन ने कहा कि हमारे शहर को राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता की मेजबानी मिली।यह बड़े गर्व की बात है। 10 संभागों के खिलाड़ियाें ने पूरा दम लगाकर खेल प्रतिभा दिखाई। प्रथम विजेता भोपाल संभाग सहित सभी बधाई के पात्र हैं। इस दौरान स्कूल शिक्षा विभाग के डीईओ एमएल राठौरिया,जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी ,क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव ने कहा कि अधिकतर बच्चे 80 और 90 प्रशित अंक लाने के फेर में पड़े हुए हैं, जबकि खेलों में अच्छा कॅरियर बन सकता है।


इस तरह हुए निर्णय….
स्कूल शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी राजेश यादव के मुताबिक प्रतियोगिता में शामिल सभी संभागों के खिलाडि़य़ों को मिले मैडल के आधार पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान का निर्णय किया जाता है । इसमें गोल्ड मेडल के 5 अंक, सिल्वर मेडल के 3 और कास्य का 1 अंक माना जाता है। सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले तीन-तीन संभागों के नाम इसी के आधार पर तय किए गए हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811