Let’s travel together.
Ad

दलालों ने फर्जीबाड़ा कर आदिवासी की बेची जमीन,मामला खुला तो नामांतरण हुआ निरस्त

0 385

आदिवासी के स्थान पर किसी अन्य को खड़ा कर बेची आदिवासी की जमीन

ADM, SDM, तहसीलदार ने FIR दर्ज कराने थाना सुल्तानपुर को दिये आदेश

रायसेन।मध्यप्रदेश में आदिवासियों की जमीन पर कब्जे और उन्हें हड़पने के रोज नए नए मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के रायसेन जिले का है जहां एक आदिवासी की जमीन को दलालों ने मिलकर फर्जी तरीके से बेंच दिया। और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। उल्टा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन का नामांतरण भी कर दिया गया। लेकिन कुछ ही महीने बाद जब इस मामले की दलाली का एक वीडियो वायरल हुआ तब खुलासा हुआ की यह जमीन किसी अन्य व्यक्ति ने आदिवासी व्यक्ति बनकर किसी अन्य को बेंच दी है। अब स्थानीय प्रशासन ने इस मामले स्वयं संज्ञान में लेकर नामांतरण को खारिज कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

रायसेन जिले के ग्राम गुन्दरई नीमढाना में एक आदिवासी जीवन मुल्ला की 4 एकड़ मेन रोड की जमीन को दलालों ओर भू माफियाओं ने फर्जी तरीके से ग्राम बारला के हीरालाल लोधी के जीवन मुल्ला के नाम के फर्जी आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज जैसे पेन कार्ड बैंक पासबुक आदि बनवाकर भोपाल के एक दंपत्ती को ओनेपौने दामों बेंच दी गई। जिसका रायसेन के एक पत्रकार ने 15 लाख रुपये लेकर अधिकारियों की मिली भगत से नामांतरण भी करवा दिया। लेकिन कुछ दिनो बाद जब ऊक्त दलाल का पैसों के लेनदेन के हिसाब से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद तहसील कार्यालय के होश उड़ गए। जबकि ऊक्त आदिवासी का परिवार अब छिंदवाड़ा जिले में कही निवास करने लगा है। उस तक अभी इस मामले की जानकारी पहुँची तक नही है।

अब उन्होंने ऊक्त मामले में दुबारा जांच कराई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। ग्राम गुन्दरई के चौकीदार ने पुष्टि की कि जिस व्यक्ति ने जीवन सिंह बनकर रजिस्ट्री करा कर फर्जी दस्तावेज लगाए हैं वह जीवन सिंह नहीं बल्कि बारला गांव का हीरालाल लोधी है। जिसके बाद पटवारी ने भी अपनी रिपोर्ट में उक्त मामले में फर्जी दस्तावेज होने की बात कही। अब इस मामले में एडीएम रायसेन कोर्ट ने पटवारी को सस्पेंड करने और फर्जी दस्तावेज के आधार पर इस मामले में संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इसके बाद रायसेन तहसीलदार में सुल्तानपुर थाना प्रभारी को पत्र लिखकर संबंधित आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।


इस पूरे मामले ने एक बात तो स्पष्ट कर दी है कि मध्यप्रदेश में तेजी से आदिवासियों की जमीन हथियाने के लिए सरकार के कानूनों को ठेंगा दिखाते हुए नए-नए तरीके अपनाए जाने लगे जिससे गरीब आदिवासी भूमिहीन होते जा रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही रायसेन तहसील में ही भारदा चंदौरा गांव में भी बड़े पैमाने पर आदिवासियों की जमीन हड़पने का मामला सामने आया था। जिसकी जांच अभी तक पेंडिंग बनी हुई है अब देखना होगा कि इस मामले में शिवराज सरकार के अधिकारी कितनी गंभीरता से कार्रवाई को अंजाम देते हैं।

जमीन के सही मालिक की हत्या का अंदेशा

इस मामले में नीमढने ग्राम में उक्त जमीन के असली मालिक जीवन पुत्र बुद्धा की ग्रामीण हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है। इसका कारण यह है कि ग्राम चौकीदार ने बताया है कि रजिस्ट्री कराने बाला व्यक्ति रायसेन के समीप ग्राम बारला का हीरासिंह लोधी है जिसने कूट रचित दस्तावेजों से स्वयं को जीवन बताकर रजिस्ट्री कराई है।इस बिक्री पत्र के पहले विक्रय अनुवंध में गवाह के तौर पर दो व्यक्तियों के हस्ताक्षर है जिनमे एक बारला गांव का है जबकि दूसरा व्यक्ति रायसेन का।इंसमे सुल्तानपुर के भी एक कथित पत्रकार की भूमिका बताई जा रही है। जबकि रायसेन के कठित पत्रकार ने उक्त जमीन का नामांतरण कराकर बही बनवाने का ठेका लेकर 15 लाख रुपए की राशि ली हे।जिसके VDO, आडियो सुबूत प्रशासन तक पहुंच गए है।वही इस मामले में नीम ढाना गांव के एक किसान की भी भूमिका संदेहास्पद है जो कई सालों से उक्त जमीन पर कब्जा कर हुए था और फसल लेता रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की पोहरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811