समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव 14 अप्रैल को महू आकर विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। वे बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यहां पर सभा को भी संबोधित करेंगे। पार्टी नेताओं का कहना है कि चुनावी साल में यादव का यह पहला मध्यप्रदेश दौरा होगा।

पिछले चुनाव में सिर्फ एक सीट मिली थी
पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो करीब 50 सीटों पर सपा ने कैंडिडेट्स उतारे थे लेकिन जीत एक सीट पर ही मिली थी। बिजावर से सपा ने जीत हासिल की थी। वहीं बीजेपी ने 109 कांग्रेस ने 114 बसपा ने 2 और निर्दलीय कैंडिडेट्स ने चार सीटों पर कब्जा जमाया था। इस बार सभी सीटों पर सपा कैंडिडेट्स उतरने का दावा किया जा रहा है। हालांकि पार्टी की जड़ें मजबूत करना काफी मुश्किल हैं क्योंकि मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस का ही कब्जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का करीब 16 महीने का कार्यकाल छोड़ दें तो वर्ष 2003 से अब तक बीजेपी ही काबिज है। हालांकि पंजाब जीत के बाद आम आदमी पार्टी भी मप्र में जड़ें मजबूत कर रही है। ऐसे में सपा की राह आसान नहीं होगी। प्रदेश अध्यक्ष पटेल का कहना है कि मध्यप्रदेश में पार्टी काफी मजबूत हुई है। जिसका फायदा विधानसभा चुनाव में मिलेगा।