श्रावस्ती के सीएमओ का रिश्वत लेने का VIDEO…वरिष्ठ सहायक ने लगाया रिश्वत लेने का गंभीर आरोप, सीएमओ बोले- आरोप बेबुनियाद
श्रावस्ती का स्वास्थ्य महकमा भ्रष्टाचार का अड्डा बनता जा रहा है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि स्वास्थ्य विभाग में ही तैनात कर्मियों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है। दरअसल मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी किसी से पैसे लेते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के ही एक वरिष्ठ सहायक कोमल प्रसाद ने सामने आकर सीएमओ पर गंभीर आरोप लगाया है। बताया है कि लगातार उनको पैसों के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं प्रताड़ित होने के बाद उनके द्वारा 5000 रुपये सीएमओ शारदा प्रसाद तिवारी को रिश्वत दी है। जिसका वीडियो भी उन्होंने ही खुद बनाकर वायरल किया है। हालांकि वीडियो में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर लगाया आरोप
बताते चलें कि श्रावस्ती जनपद के मुख्य चिकत्सा अधिकारी कार्यालय का वीडियो वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। सीएमओ कार्यालय के लिपिक कोमल प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी शारदा प्रसाद तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी कैंसर से पीड़ित है। जिसके इलाज के लिए उन्हें भारी-भरकम खर्च उठाना पड़ता है और वह परेशान रहते हैं।
पैसे न देने पर पर की जाती है अभद्रता
वहीं जबसे सीएमओ शारदा प्रसाद तिवारी आए हैं, लगातार उन पर दबाव बनाया जा रहा है और पैसों की मांग की जा रही है। वहीं पैसे न देने पर पर उनके साथ अभद्रता भी की जाती है और ट्रांसफर करने की धमकी दी जाती है। जिससे तंग आकर बुधवार को कोमल प्रसाद ने खुद 5000 रुपये सीएमओ को देकर और यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। वहीं कोमल प्रसाद ने इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को एक पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
निष्पक्ष जांच कराने की मांग
हालांकि इस मामले में सीएमओ शारदा प्रसाद तिवारी का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के कुछ ठेकेदार हैं, जिन्हें काम नहीं मिल पाया है तो उन्होंने लिपिक के जरिए से मेरे ऊपर आरोप लगवाए हैं। सारे आरोप गलत हैं। एडी स्वास्थ्य से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करूंगा।
सीएमओ पर घूस लेने का लिपिक ने लगाया आरोप, विभागीय कर्मचारियों पर पैसा वसूलने का बनाते हैं दबाव
शाम तक पैसा नहीं दिया तो तुम्हारी खैर नहीं
बुधवार को सीएमओ ने अपने कक्ष में बुलाया और जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि शाम तक पैसा नहीं दिया तो तुम्हारी खैर नहीं। आहत लिपिक ने सीएमओ का रुपये लेते वीडियो वायरल करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो चर्चा का विषय है।
इनका कहना है
स्वास्थ्य विभाग के कुछ माफिया ठेकेदार हैं, जिन्हें काम नहीं मिला तो उन्होंने लिपिक के माध्यम से आरोप लगवाए हैं। सारे आरोप बेबुनियाद हैं। एडी स्वास्थ्य से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करूंगा। -डा. शारदा प्रसाद तिवारी, सीएमओ, श्रावस्ती
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.