इसके कारण अगले 3 दिनों के दौरान इन इलाकों में शीत लहर की स्थिति में सुधार होने की संभावना है। 14 तारीख के बाद फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया है कि 14 तारीख की सुबह से पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली उत्तर प्रदेश और बिहार में रात और सुबह के समय अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं आज के पूर्वानुमान की बात करें तो 11 जनवरी को पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है। बुधवार से शीत लहर की स्थिति में कमी आने लगेगी।