पटना । अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले बिहार राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने फिर से राम मंदिर निर्माण को लेकर कुछ ऐसी टिप्पणी की है जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल सिंह ने कहा है कि नफरत की जमीन पर राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। राजद नेता सिंह के इस बयान पर भाजपा पलटवार कर रही है। सिंह ने अपने बयान में कहा कि नफरत की जमीन पर राम मंदिर का निर्माण हो रहा है इस देश में इंसानियत से बड़ा उन वादियों के राम बचे हुए हैं। अब लोगों गरीबों अयोध्या के राम शबरी के जूठन खाने वाले राम नहीं हैं बल्कि पत्थरों के भीतर कैद रहने वाले राम रहेंगे।
राजद नेता ने कहा कि भारत में राम को लोगों के दिलों में से छीनकर सिर्फ पत्थरों के आलीशान भवन में बैठाया नहीं जा सकता। हम लोग हे राम वाले हैं जय श्री राम वाले नहीं हैं। बता दें कि सिंह राजद सुप्रीमो लाल यादव के बेहद करीबी हैं। इसके बाद उनकी ओर से इस तरह के बयान पर भाजपा अब हमलावर हो गई है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि क्या किसी और धर्म के पावन स्थल को नफरत की जमीन कहा जाएगा? नहीं पर बार बार हिंदू आस्था पर चोट क्यूँ? उन्होंने कहा कि हिंदू आस्था पर हर समय हमला क्यों? राम जन्मभूमि को नफरत की जमीन के रूप में प्रचारित करना स्वीकार नहीं है। क्या सिंह पर कार्रवाई करेगी राजद? या फिर वोटबैंक के नाम पर उनका यह विवादित बयान ठीक है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.