लाहौर। वित्तीय संकट से गुजर रहे कंगाल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जीवा से आर्थिक मदद की अगली किस्त जारी करने में बना गतिरोध दूर करने का अनुरोध किया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में किए गए दावे के मुताबिक शहबाज ने जॉर्जीवा से जिनेवा में होने वाली संभावित मुलाकात के चंद दिनों पहले उनसे टेलीफोन पर बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने पाकिस्तान को मुद्राकोष से मिलने वाली मदद की अगली किस्त जारी होने में बने व्यवधान को लेकर चर्चा की।
हालांकि इस वार्ता के बारे में आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन लोकल मीडिया ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि पाक प्रधानमंत्री ने आईएमएफ प्रमुख से अनुरोध किया है कि मदद की अगली किस्त जारी करने के पहले नए कर लगाने की शर्त पर पुनर्विचार करे। इसके अलावा शहबाज ने पाकिस्तान में बिजली दरें बढ़ाने के लिए रखी गई शर्त में भी छूट देने की मांग आईएमएफ से की। आईएमएफ ने पाकिस्तान के वार्षिक ऋण प्रबंधन योजना में हुए करीब 500 अरब रुपये की कमी की भरपाई के लिए बिजली दरें बढ़ाने को कहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.