असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक रावण वध का मुख्य कार्यक्रम आज, तैयारियां पूर्ण।
रावण वध कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी, अध्यक्षता करेंगे सांसद रमाकांत भार्गव
सी एल गौर रायसेन
श्री रामलीला महोत्सव के चलते शुक्रवार को स्थानीय कलाकारों द्वारा तड़नी सेन वध की लीला का मंचन किया, इस दौरान भगवान राम और ताड़नी सेन के बीच युद्ध होता है इस दौरान ताड़नि सेन की मौत युद्ध करते समय भगवान राम की पीठ देखकर ही हो जाती है इस समय की बड़ी विचित्र लीला है ताडनी सेंन विभीषण जी का पुत्र था और उसने संकल्प लिया था कि वह राम राम का भजन करते हुए जब मौत हो तो भगवान राम के सम्मुख हो ठीक हुआ भी ऐसा ही युद्ध करते करते ही उसकी मृत्यु हुई ।
शनिवार को होगा रावण वध,आकर्षण का केंद्र रहेंगे जय महावीर,,,,,
श्री राम लीला महोत्सव के दौरान आज समिति के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रावण वध का मुख्य कार्यक्रम 7:00 से आयोजित किया गया है इससे पूर्व में दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक म्यूजिकल ग्रुप भोपाल द्वारा मयूर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति का कार्यक्रम रखा गया है, उक्त जानकारी देते हुए रामलीला मेला समिति के अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी एवं मीडिया प्रभारी सीएल गौर ने बताया कि राम रावण वध कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता रायसेन, विदिशा संसदीय क्षेत्र के सांसद रमाकांत भार्गव करेंगे, वही कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा एवं रायसेन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन मौजूद रहेंगे।
नितिन मोगिया करेंगे जय महावीर का मुखौटा धारण निकलेगी शोभायात्रा
श्री रामलीला महोत्सव के दौरान रावण वध के मुख्य कार्यक्रम के अवसर पर जय महावीर का मुखौटा इस बार नितिन मोगिया धारण करेंगे इस दौरान पुरानी बस्ती बावड़ी पुरा स्थित श्री हनुमान मंदिर से जय रघुवीर तेरी जय महावीर की विशाल शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली जाएगी जिसकी तैयारियां समिति द्वारा कर ली गई है। ज्ञात हो कि जय महावीर का मुखौटा अभी तक सैकड़ों लोग उठा चुके हैं इस संबंध में जय महावीर का चार बार मुखौटा धारण करने वाले मनमोहन रैकवार ने बताया कि जय महावीर का मुखौटा रामलीला मेला आयोजन से पहले दशहरा महोत्सव पर उठाया जाता रहा है जो परंपरा अभी तक जारी है इसके पश्चात साल में दो बार 40 किलो वजन का मुखौटा उठाया जाता है, एक बार विजयदशमी के महापर्व के अवसर पर दूसरा रामलीला में रावण वध के कार्यक्रम के अवसर पर जय महावीर का मुखौटा धारण किया जाता है।
40 फीट ऊंचे रावण के पुतले का होगा दहन
रामलीला महोत्सव के दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और रावण के बीच घनघोर युद्ध का मंचन कलाकारों द्वारा किया जाएगा श्रीराम सेना और रावण की सेना में भीषण युद्ध के पश्चात भगवान राम द्वारा रावण का वध किया जाएगा, कार्यक्रम के दौरान 40 फीट ऊंचे रावण का पुतला रामलीला मैदान में दहन किया जाएगा जो कि हजारों दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।
रामलीला मेला समिति के पदाधिकारियों ने की कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील
रामलीला महोत्सव के दौरान शनिवार को संपन्न होने वाले रावण वध के मुख्य कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने एवं धर्म का लाभ उठाने की अपील रामलीला मेला समिति के अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी, पूर्व नपा अध्यक्ष जमना सेन, हिउस अध्यक्ष पति राम प्रजापति, समाजसेवी महेश श्रीवास्तव, पूर्व नपा अध्यक्ष राजकुमार यादव, कन्हैयालाल सूरमा, मनोज अग्रवाल, पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, दुर्गा प्रसाद शर्मा, बद्री पाराशर, गिरजेश चतुर्वेदी, भूपेंद्र वर्मा, बबलू ठाकुर, लीलासोनी , भैयलाल कुशवाह, शिवराज कुशवाह, अशोक सोनी, अनिल चौरसिया,राजेंद्र सिंह राठौर, संदीप दुबे, मोहन राय, शंकर लाल चक्रवर्ती, हल्ला महाराज, लखन चक्रवर्ती, मनमोहन रैकवार, अशोक मांझी, संजीव शर्मा, राजेश पंथी, कैलाश पहलवान, रवि खत्री, राहुल परमार, चंदू रघुवंशी, गिरधारी लाल शाक्या, शैतान सिंह पवार,बीरेंद्र ठाकुर, मनमोहन बघेल, कैलाश ठाकुर, संतोष बघेल, जगदीश रैकवार, अशोक नाविक राधे श्याम सहित सनातन धर्म प्रेमियों ने की है।