Let’s travel together.

रायसेन की रामलीला :: सुग्रीव पुत्र दधिवल ने किया रावण पुत्र नारातक का वध

0 155

गुरु कृपा से युद्व में भारी पड़ा दधीवल

शीत लहर के बाद भी रामलीला देखने मैदान में डटे रहे दर्शक

सी एल गौर रायसेन

श्री रामलीला महोत्सव के चलते गुरुवार को नारातक वध की लीला का मैदानी मंचन कलाकारों द्वारा आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया। लीला के अनुसार इधर लंकापति रावण मन ही मन व्याकुल होता है और कहता है कि मेरी सेना के वीर मेघनाथ, अहिरावण, कुंभकरण, अक्षय कुमार जैसे महान योद्धा मारे गए, इसके पश्चात वह नारायण तक को बुलाते हैं और कहते हैं कि बस तुम पर ही मुझे विश्वास है कि मैदान में तुम विजय होगे जिस पर नारातक रावण से आज्ञा लेकर के रामा दल की ओर सेना लेकर चलता है उधर रामजी की सेना जब नारातक की सेना को देखती है तो उधर से राम जी की सेना भी तैयार होकर मैदान में आ जाती है । दोनों सेनाएं आमने सामने होती है इस दौरान भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान मिलकर नारातक से युद्ध करते हैं परंतु नारातक पराजित नहीं होता जिस पर हनुमान जी राम जी से कहते हैं कि हे प्रभु अभी तक मैंने ऐसा कोई व्यक्ति नहीं देखा जो कि आपके सामने रण मैदान में इतनी देर तक लड़ा हो यह पता नहीं कौन महान योद्धा है कुछ समझ नहीं आ रहा है इस बीच सभा में विभीषण जी रहस्य बताते हुए कहते हैं कि हे स्वामी सुग्रीव का पुत्र दधिवल है और वह नारातक के साथ में एक ही पाठशाला में पढ़ते थे, दोनों गुरु शुक्राचार्य के शिष्य हैं दोनों को उन्हीं ने विद्या अध्ययन कराया है जब नारातक विद्यालय में दाधीबल को मारता पीटता था उस दौरान गुरु शुक्राचार्य ने नारातक को श्राप दे दिया था कि जब भी तुम्हारी मृत्यु होगी उसका कारण दधिवल ही बनेगा जाओ मैं सिराफ देता हूं। इधर भगवान राम हनुमान जी को दधीबल के लिए लेने भेजते हैं, इस प्रकार से मैदान में दधिवल और नारातक के बीच घनघोर युद्ध होता है युद्ध काफी देर तक चलता है अंत में दधिबल के हाथों से नारातक मारा जाता है, इस दौरान नारातक की भूमिका गुरुदयाल बैरागी और दधीबल की भूमिका सुरेंद्र शुक्ला द्वारा निभाई गई।

रामलीला में शुक्रवार को होगा तारिणी सेन का वध

रामलीला के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को तारनी सेन वध की लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया जाएगा, रामलीला अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। इसके पश्चात लंकापति रावण वध की लीला शनिवार को की जाएगी जो कि हजारों दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहेगी समिति ने सभी धर्म प्रेमियों से रामलीला देखने एवं धर्म का लाभ उठाने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लायंस क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया क्लब सचिव का जन्म दिवस     |     आईएफएमआईएस में कर्मचारियों का प्रोफाइल समग्र आईडी से सत्यापित एवं आधार से होगा लिंक : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पद्मश्री से सम्मानित बैगा चित्रकार जोधइया बाई के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया     |     रामलीला मेले के दूसरे दिवस शहर में धूमधाम के साथ निकली शिव बारात     |     प्रसिद्ध तबला वादक और पद्म विभूषण सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने व्यक्त किया शोक     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पद्मश्री पुरस्कृत जोधइया बाई के निधन पर व्यक्त किया शोक     |     दो करोड़ 14 लाख से अधिक मूल्य की अवैध शराब आबकारी विभाग ने बुल्डोज़र चलाकर की नष्ट     |     कूटरचित दस्तावेजों से ट्रक विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश     |     सांची विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल पुण्यतिथि पर विशेष व्याख्यान     |     दुर्घटना रोकने एवं सुरक्षा की दृष्टि से लगी रैलिंग हुई तहसनहस      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811