Let’s travel together.
nagar parisad bareli

सिंधी प्रीमियर लीग प्रतियोगिता संपन्न

0 38

क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 फायनल सुपर किंग्स रायपुर ने जीता

जे डी गोलानी नासागिर

बिलासपुर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग द्वारा इस वर्ष भी रात्रिकालीन सिंधी प्रीमियर लीग 2022 आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस वर्ष की सिंधी प्रीमियर लीग 2022 के समापन कार्यक्रम में बिलासपुर सांसद श्री अरूण साव मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सिंधी सेंट्रल युवा विंग के सचिव नीरज जग्यासी ने अतिथियों का स्वागत किया ।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान श्री झूलेलाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके की गई।
सांसद श्री अरूण साव के साथ श्री नितिन छाबड़ा, श्री राहुल सिंह, श्री सौरभ दुबे, श्री देवेश खत्री, श्री विवेक ताम्रकार एवं श्री प्रकाश यादव भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री अरुण साव जी ने अपने संबोधन में कहा कि बिलासपुर सिंधी समाज का यह कार्यक्रम बहुत ही शानदार रूप से आयोजित किया जाता है जिसमें सिंधी युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं आने वाले समय में यह टूर्नामेंट इतना बड़ा हो जाए कि यह जिला स्तर के साथ-साथ, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर का हो जाए ऐसी शुभकामनाएं अरुण साव जी ने दी।

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं युवा विंग के संरक्षक श्री प्रकाश ग्वालानी, श्री देवीदास वाधवानी, श्री किशोर गेमनानी, डॉ ललित माखीजा, श्री डी.डी.आहूजा, अध्यक्ष श्री पी.एन.बजाज, महामंत्री श्री कमल बजाज, कोषाध्यक्ष श्री दिलीप बहरानी, कार्यकारिणी सदस्य श्री मोहन जेसवानी, विशिष्ठ महामंत्री श्री गोवर्धन मोटवानी, श्री दुलाराम विधानी, सरकंडा वार्ड अध्यक्ष श्री महेश पमनानी, सिंधी कॉलोनी वार्ड अध्यक्ष श्री हरीश भागवानी साथ ही सिंधी सेंट्रल युवा विंग के मार्गदर्शक श्री शंकर मनचंदा,श्री दयानंद तीर्थनी, श्री मुकेश विधानी,श्री दिलीप दयालानी,श्री कमल कलवानी, संरक्षक धीरज रोहरा, विनोद लालचंदानी, विनोद जीवनानी, राम सुखीजा, राम लाल चंदानी, विजय छुगानी, सुनील लालवानी, गोविंद तोलवानी, अध्यक्ष श्री अभिषेक विधानी, सचिव श्री नीरज जग्यासी, कोषाध्यक्ष श्री विक्की कोटवानी, प्रमुख सलाहकार मनोज उबरानी, अविजीत अहूजा, अमित नेभानी, संतोष बुधवानी, अजय टहल्यानी,अजय भीमनानी, विशाल पमनानी, बंटी मनोहर वाधवानी, बंटी पमनानी, रवि प्रीतवानी, नितेश रामानी, विजय पंजवानी, विकास खटवानी, पंकज भोजवानी, दिनेश नागदेव, दीपक ग्वालानी, रोबिन वाधवानी, पंकज गुरबानी, अमित जाधवानी, टीनू नोतानी, सन्नी वाधवानी, विजय दुसेजा, राहुल छुगानी, दीपेश हरीरामानी, पवन वाधवानी, सूरज हरियानी, मोनी बजाज , सेंट्रल पंचायत से मनोहर पमनानी विनोद मेघानी उमेश भावनानी एवं अन्य सम्मानीय सदस्य उपस्थित रहे।

सिंधी प्रीमियर लीग का फाइनल मैच SNCC चकरभाटा एवं सुपर किंग्स रायपुर के मध्य खेला गया। जिसमें सुपरकिंग रायपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और शानदार बल्लेबाजी से 12 ओवरों में ताबड़तोड़ 138 रन बना डाले।
139 रनों का जितने के लक्ष्य लिए उतरी SNCC चकरभाटा शुरुआत में तो बहुत अच्छा खेली परंतु मध्य में रन गति धीमी होने से बाद 2ओवर में 48 रनो की आवश्कता होने से मैच एक तरफा माहौल में संपन्न हुआ और 29 रनों से सुपर किंग रायपुर सिंधी प्रीमियर लीग 2022 की विजेता बनी।
सिंधी प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच श्री रजत रहे।
वही बेस्ट बल्लेबाज का खिताब बिलासपुर नाइट राइडर के श्री जय सचदेव को, बेस्ट गेंदबाज का SNCC चकरभाटा के श्री हुकूमत जगवानी को, बेस्ट कैच का पुरस्कार ओम रॉयल स्ट्राइकर के श्री मुकेश लालचंदानी को, एवं टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज सुपर किंग रायपुर के श्री पंकज बजाज को मिला जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 55 रन बनाए एवं 7 विकेट भी लिए।
मैन ऑफ द सीरीज पंकज बजाज को पुरस्कार के रुप में साईकिल भी भेंट की गई।

अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता सभी टीम के खिलाडियों को पुरस्कार से सम्मानित किया एवं टूर्नामेंट उपविजेता तथा विजेता ट्रॉफी प्रदान की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811