Let’s travel together.
nagar parisad bareli

ISO अवार्ड समारोह कार्यक्रम का आयोजन

0 40

हेमेंद्रनाथ तिवारी उज्जैन

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आर. के. वाणी की अध्यक्षता में ISO अवार्ड समारोह कार्यक्रम का आयोजन सचिव एवं जिला न्यायाधीश अरविंद जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी चन्द्रेश मण्डलोई, आईएसओ संस्था के अधिकारी योगेन्द्र द्विवेदी, पैरालीगल वॉलंटियर्स एवं विधि छात्रगण की उपस्थिति में एडीआर सेंटर भवन के सभागृह में सोमवार को हुआ।


आईएसओ अवार्ड समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के. वाणी ने हर्ष ज्ञापित कर व्यक्त किया कि आईएसओ के अंतर्राष्ट्रीय मानक मापदण्ड को पूर्ण कर अवार्ड प्राप्त करने वाला प्रदेश का प्रथम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन बना है। उक्त उपलब्धि हासिल करने में विधिक सेवा संस्थान के अधिकारियो. कर्मचारियों, पैनल लॉयर्स एवं पैरालीगल वॉलंटियर्स का पूर्ण योगदान रहा है। सभी ने मिलकर उज्जैन के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संस्था को उत्कृष्टता के मापदण्डों पर सफलता अर्जित करने के लिए भरपूर एवं प्रशंसनीय कार्य किये। है और समाज के जरूरतमंद एवं अंतिम छोर के व्यक्ति को विधिक सेवा प्राधिकरण एवं शासन की जनकल्याणकारी की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में अपना अमूल्य योगदान दिया है। जिसके कारण आज विधिक सेवा प्राधिकरण का नाम आम व्यक्तियों तक पहुंच पाया है।
जिला न्यायाधीश एवं सचिव अरविंद कुमार जैन एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी चन्द्रेश मण्डलोई ने बताया कि इस संपूर्ण वर्ष में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वाणी साहब के निर्देशन में विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों एवं कार्यालयीन प्रबंधन तथा रख-रखाव की गुणवत्ता, स्वच्छता तथा निःशुल्क विधिक सेवाए मीडिएशन प्रीमिडिएशन एवं लोक अदालतों के मापदंडो को पूर्ण करने के फलस्वरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन को अंतर्राष्ट्रीय मानकस्तरीय प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है।


आईएसओ संस्था के अधिकारी योगेन्द्र द्विवेदी भोपाल ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन के अधिकारीगण को आईएसओ प्रमाण-पत्र प्रदान कर बताया कि आईएसओ एक अंतर्राष्ट्रीय मानकस्तरीय प्रमाण-पत्र है, जो कि संस्थाओं एवं परिसरों को बेहतर रखरखाव एवं बेहतर प्रबंधन के लिए प्रमाणीकरण किया जाता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन के कार्यालय परिसर सेवा गतिविधियों का मानक निरीक्षण दिल्ली की टीम द्वारा किया जाकर आईएससी के मानकों के अनुसार व्यस्थित एवं सुनिश्चित होने से सोमवार को गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली 140012015 से प्रमाणित किया गया है। जिसकी कवायद लगभग दो माह से विधिक सेवा संस्था द्वारा की जा रही थी।
इस अवसर पर प्राधिकरण के प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष आर.के. वाणी, सचिव एवं जिल न्यायाधीश अरविंद कुमार जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी चन्द्रेश मण्डलोई, आईएसओ संस्थान के अधिकारी योगेन्द्र द्विवेदी अधिवक्ता श्रीमती अंजु सुराणा, पैरालीगल वॉलोटेयर्स श्री आकाश परमार प्रदेश में राजकुमा दोहरे प्रमोद मोबिया श्रीमती पिंकी यादव श्रीमती भारती उके, श्रीमती अंजु भाटिया, श्रीमती लता अग्रवाल दीपमाला तिसोदिया, श्रीमती प्रीति चाणक, श्रीमती अजना शुक्ला, सुश्री आयुषी नवरंग, ऐश्वर्य सुराणा, शैले गोठवाल, अंकित शर्मा, रमेशचंद्र खत्री सुश्री रचना शर्मा प्रभातसिंह परिहार श्रीमती आरेशा कुरैशी,शबनम पटेल राकेश कुमार वर्मा कुंदन सिर्वी तथा विधि छात्रगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिल विधिक सहायता अधिकारी चन्देश मण्डलोई ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811