–बच्चों ने नगर व क्षेत्र को किया गौरान्वित
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
नगर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के 10 विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय रोबोटिक लैब प्रतियोगिता 2022 में चयन स्थापित कर जिले में कीर्तिमान स्थापित किया है। रोबोटिक लैब के चयनित विद्यार्थियों में स्कूल के शुभ लखेरा, हर्षवर्धन राजपूत, सचिन साहू,
युवराज राजपूत, सुरेन्द्र राजपूत, अनुश वंशकार, आनंद राय, नैतिक सराठे, मोनू जाटव, शौर्य लखेरा, अंशुल विश्वकर्मा एवं राजकुमार अहिरवार को स्कूल प्राचार्य सरोजनी चौहान, रश्मि चक्रधर, रागिनी त्रिपाठी, सुनीता सेनी, लैब इंचार्ज आरती वर्मा ने सभी छात्रों को प्रतियोगिता जीतने पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह अंतर्राष्ट्रीय रोबोटिक प्रतियोगिता इंदौर एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित की गई थी। सलामतपुर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने टॉप 10 में आकर क्वालीफाई कर लिया। जिसका फाइनल राउंड दिनांक 8 जनवरी 2023 को नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित होगा। यह ऐतिहासिक कीर्तिमान रोबोटिक लैब इंचार्ज आरती वर्मा व स्कूल प्राचार्य सरोजनी चौहान के मार्गदर्शन में किया गया था।