Let’s travel together.

जिला स्‍तरीय मुख्‍यमंत्री कप प्रतियोगिता संपन्‍न

0 60

खेल हमें अनुशासन सिखाता है, हार को जीत में बदलने का साहस देता है, स्‍वस्‍थ्‍य शरीर रखने के लिए महत्‍वपूर्णं भूमिका निभाता है – पुलिस अधीक्षक

गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट

कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्‍तव के मार्गदर्शन में युवा अभियान अंतर्गत खेलों के प्रति युवाओं में जागरूकता पैदा करने, खेल को सर्व सुलभ बनाने एवं प्रतिभावान खिलाडियों की पहचान करने हेतु वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता अंतर्गत जिला स्तरीय मुख्य मंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन संजय स्टेडियम, लाल परेड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी खेल प्रशाल जूडो हॉल पर बालक एवं बालिका वर्ग का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में श्री पंकज श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक एवं सांसद प्रतिनिधी श्री रमेश मालवीय उपस्तिथ रहे।


जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता में टीम विधा के बालक वर्ग में खो-खो में गुना प्रथम स्थान, चांचौडा द्वितीय स्थान, व्हॉलीवॉल में चांचौडा प्रथम स्थान, गुना द्वितीय स्थान, कबड्डी में गुना प्रथम स्थान, चांचौडा द्वितीय स्थान, फुटवॉल में गुना प्रथम स्थान, राधौगढ द्वितीय स्थान पर रहा तथा बालिका वर्ग के खो-खो में गुना प्रथम स्थान, चांचौडा द्वितीय स्थान, कबड्डी में चांचौडा प्रथम स्थान, बमौरी द्वितीय स्थान पर रहा।
फुटवॉल में गुना विजेता तथा ब्हालीवॉल में आरोन विजेता रही। जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप के व्यक्तिगत विधा में एथलेटिक्स बालक वर्ग में शिवम कुशवाह 100 मीटर, वेदांत शिंदे 200 मीटर, लखन मीना 400 मीटर, रंजीत लोधी 1000 मीटर, शॉटपुट में ऐंटो माईकल, लंबी कूद में संजू सैनी, ऊची कूद में हर्षवर्धन सैनी, भाला फैक में नीतेश ओझा प्रथम स्थान पर रहे तथा बालिका वर्ग में वैष्णवी धाकड 100 मीटर, अंजली यादव 200 मीटर, राशनी शर्मा 400 मीटर, चुटकी कुशवाह 1000 मीटर, शॉटपुट में खुशी रधुवंशी, लंबी कूद में रोशनी अहिरवार, ऊची कूद में श्रद्धा शर्मा प्रथम स्थान पर रही।
इसी प्रकार कुश्ती बालक वर्ग में निखिल रजक 42 किलोग्राम, मनीष कुशवाह 46 किलोग्राम, लखन माली 50 किलोग्राम, पंकज कुशवाह 54 किलोग्राम, आनंद भदौरिया 58 किलोग्राम, गोविन्द भदौरिया 63 किलोग्राम, गौरव जोगी 69 किलोग्राम, प्रशन्त कुशवाह 69 किलोग्राम से अधिक में कुश्ती बालिक वर्ग में अंजली चौधरी 38 किलोग्राम, वेदिका शर्मा 40 किलोग्राम, कृष्टिका कुशवाह 43 किलोग्राम, आन्या दुवे 49 किलोग्राम, जमना केवट 52 किलोग्राम, श्रेयांशी सुमन 59 किलोग्राम, प्रथम स्थान पर रहे। समापन के अवसर पर श्री पंकज श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक गुना के उद्बोधन में कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है, हार को जीत में बदलने का साहस देता है, स्वस्थ शरीर रखने के लिये खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। मुख्य अतिथि श्री पंकज श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक गुना एवं सांसद प्रतिनिधी श्री रमेश मालवीय द्वारा विजेता तथा उपविजेता खिलाडियों को पुरुस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन श्री ओ.पी. शर्मा व्यायाम शिक्षक शा.उ.मा.वि. क्र.2, प्रतियोगिता का प्रतिवेदन श्री दुर्गेश सक्सेना खेल और युवा कल्याण विभाग एवं श्री अतुल शर्मा खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आभार व्यक्त किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित खिलाडियों को खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग दिलाया जावेगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षा विभाग, खेल विभाग तथा खेल संध के प्रशिक्षकों द्वारा निर्णायकों की भूमिका निभाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     झोपड़ी में लगी एकाएक आग, तीन की मौत     |     फ़ार्महाऊस पर जंगली जानवर का शिकार कर खा रहे थे आरोपी,6 शिकारी दो बन्दुक और करतूस के साथ गिरफ्तार     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811