नितिन गुप्ता देवास
देवास के लाला लाजपत राय मार्ग पर स्थित श्री साईं मंदिर पर रविवार 18 दिसंबर 2022 को 33 वां श्री साईं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है । श्री साईं मंदिर के पुजारी राजशेखर तुरकणे ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री साईं मंदिर के के 33 वें स्थापना दिवस के अवसर पर साईं भक्त मंडल देवास द्वारा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है ।
इसके अंतर्गत रविवार 18 दिसम्बर सुबह 7.35 बजे आरती उसके पश्चात सुबह 8.35 बजे अभिषेक एवं मंगल स्नान, सुबह 9.35 पर हवन किया जाएगा । हवन के पश्चात सुबह 11.35 पर आरती होगी, तत्पश्चात दोपहर 12.00 से शाम 6.00 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा । शाम 7.00 बजे महा आरती का आयोजन भी किया जाएगा । साईं भक्त मंडल ने समस्त साईं भक्तों और नागरिकों से अपील की है कि साईं महोत्सव में अपने परिवार और मित्रों के साथ पधार कर साईं प्रसाद का लाभ लेवे ।