देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सिलवानी में पूर्व में स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय की कक्षाएं अभी प्रारंभ नहीं हुई है केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने स्वीकृत रेशम केन्द्र की 10 एकड़ जमीन को उनके मापदण्ड अनुसार नहीं पाया है।अब उनके मापदण्ड अनुसार उक्त प्रस्ताव अनुसार स्वीकृत कराने की गुहार ज्ञापन के माध्यम लगाई गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि नवीन भवन निर्माण के लिए कृषि उपज मण्डी की 8.75 एकड़ भूमि जो सिलवानी रानीपुरा पक्के मार्ग पर स्थित है। शासकीय कृषि भूमि की 5 एकड़ जमीन छात्र छात्राओं की शिक्षा एवं उनके हित में सेकेन्द्रीय विद्यालय को हस्तांतरित कराये। कक्षाएं प्रारंभ कराने हेतू अस्थाई भवन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलवानी के अतिरिक्त 5+2 =7 कक्ष एवं बालक प्राथमिक शाला के रिक्त 16 का उपलब्ध किए जा सकते हैं संगठन की सहमति मिलने पर आप शिक्षा विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र दिलाई जाए। सिलवानी में पोस्ट आफिस एवं 26 ग्राम पोस्ट आफिस के कर्मचारी एंव परिवार दूरसंचार सेवा में बी.एस.एन.एल., एयरटेल, आईडिया, जियो, वोडाफोन आदि के कर्मचारी एवं परिवार राष्ट्रियकृत बैंक एस०बी०आई० सिलवानी शाखा सियरमऊ एवं शाखा सिमरिया, सियरमऊ सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया पंजाब नेशनल बैंक आदि के कर्मचारी एवं उनके परिवार। भूतपूर्व सैनिक एवं वर्तमान में तीनों सेनाओं में कार्यरत कर्मचारी एवं परिवार,वर्तमान में सेना में भर्ती तथा अग्नि सैनिक भर्ती के कर्मचारी एवं परिवार रेल विभाग के सेवानिवृत्त एवं वर्तमान में कार्यरत कर्मचारी एवं परिवार उपरोक्त अनुसार केन्द्रीय विद्यालय संगठन का मापदण्ड पूरा होता है। कलेक्टर रायसेन के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में प्रस्ताव श्रीमान उपायुक्त महोदय केन्द्रीय विद्यालय संगठन भोपाल को भिजवाकर सिलवानी में केन्द्रीय विद्यालय प्रारंभ कराने की मांग की गई है।