देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
इन दिनों लगातार सूरज की गर्मी कम होती जा रही है तथा ठंड का जोर भी बढ़ने लगा । इस ठंड को देखते हुए प्रशासन ने भी ठंड से राहत देने सरकारी तथा निजी विद्यालयों को प्रातः नौ बजे से खोलने के आदेश जारी कर दिए जिससे विद्यालय पहुंचने वाले बच्चों को ठंड से सुरक्षित रखा जा सके तथा लोगों में भी ठंड का असर साफ दिखाई देने लगा है लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं तथा ठंड से बचाव के लिए लोगों ने अपने स्तर पर लकड़ी ढूंढकर अलाव जलाकर बचाव शुरू कर दिए हैं । ठंड में और अधिक बृद्धि शीतलहर ने कर दी है जिससे ठंड बढ़ गई लगातार बढ़ती ठंड से स्थानीय प्रशासन बेखबर बना हुआ है ठंड से राहत देने प्रशासन ने अभी तक नगर में कहीं भी अलाव व्यवस्था के लिए क़दम नहीं उठाए हैं ।तब नगर में आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों को भी इस ठंड से राहत देने कहीं कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है जबकि हर वर्ष ठंड शुरू होते ही अलाव व्यवस्था जुटा कर नगर वासियों के साथ पर्यटकों को भी राहत मिल जाती थी परन्तु इस वर्ष प्रशासन लगातार बढ़ती ठंड से बेफिक्र बना हुआ है इतना ही नहीं इस ठंड का असर उन लोगों पर अधिक दिखाई देता है जो नगर में बेसहारा बसस्टेंड परिसर फुटपाथ रेलवे स्टेशन पर खुले आसमान के नीचे ठिकाना बना रखा है जिससे इन लोगो की बढ़ती ठंड में जान का खतरा भी बढ़ जाता है वैसे भी नगर में ठंड का असर काफी होता है जिससे लोगों को ठंड का खामियाजा भुगतना पड़ता है नगर में जगह जगह अलाव जलाकर ठंड से राहत देने की जरूरत महसूस की जा रही है ।