रामभरोसे विश्वकर्मा मंडीदीप रायसेन
औद्योगिक नगरी मंडीदीप नगर मे गोस्वामी समाज सेवीओ द्वारा भगवान श्री दत्तात्रेय जी की जयंती 7 दिसंबर पूर्णिमा के दिन नगर के 55 शिडी हनुमान मंदिर पर भगवान दत्तात्रेय जी की जयंती गोस्वामी समाज मंडीदीप के लोगो द्वारा सुंदरकांड का आयोजन कर धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर 55 सिडी हनुमान मंदिर के पुजारी महंत श्री अमीर गिरी महाराज जी मंडीदीप गोस्वामी समाज के अध्यक्ष मनोज गोस्वामी गणेश गिरी गोस्वामी विष्णु गोस्वामी कल्याण भारती अवध पुरी गोस्वामी सेवा पुरी एमएल गोस्वामी कैलाश गोस्वामी शिव कुमार गोस्वामी धर्मेंद्र गोस्वामी मनीष गोस्वामी एवं गोस्वामी समाज के समाज सेवी मौजूद रहे। गोस्वामी रामायण मंडल के द्वारा 55 श्री हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड के साथ-साथ भगवान दत्तात्रेय के सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति भजन गायक केशव पुरी गोस्वामी बसंत गोस्वामी एवं साथियों द्वारा दी गई।