देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
एकल अभियान अंचल बरेली केन्द्र सिलवानी के अखिल भारतीय संभाग अभ्युदय यूथ क्लब प्रतियोगिता में ग्वालियर बरेली केन्द्र सिलवानी से कु. सिमरन बाल वर्ग 200 दौड मै द्वितीय स्थान प्राप्त किया, कु. अनुष्का ने बाल वर्ग100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त व भैया विकाश बाल वर्ग 200 मीटर दौड़ तृतीय स्थान प्राप्त व भैया अंकेश शिशु 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया 12 अंचल (ज़िले) में बच्चों की संख्या लगभग 350 संख्या में भैया बहन बरेली अंचल का नाम अंचल समिति के द्वारा भेजे गए उनका मान बढ़ाया ।
समाजसेवी मुकेश राय अंचल अध्यक्ष ने सिलनानी से ग्वालियर एवं ग्वालियर से सिलवानी ले जाने मैं एवं वापस लाने की संपूर्ण व्यवस्था की व कार्यकर्ता रघुनंदन गौतम, संभाग संवाद साहित्य प्रमुख, राजकुमार भाग आरोग्य योजना, प्रमुख रामविलाश उईके, अंचल अभियान प्रमुख को अंचल समिति ने 23 बच्चों की जवाबदारी देते हुए ग्वालियर भेजा एवं इस प्रतियोगिता में बच्चे विजय होकर आऐ।