Let’s travel together.

संभाग स्तरीय अंतर जिला इलेक्शन क्विज एवं ‘भाषण’ प्रतियोगिता आयोजित

0 77

सुरेन्द्र जैन धरसीवा रायपुर

शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय में संभाग स्तरीय अंतर जिला इलेक्शन क्विज एवं ‘भाषण’ प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता बढ़ाने से मतदान के प्रक्रिया से युवाओं को जोड़ना था। इस प्रतियोगिता में पांच जिलोन के प्रतिभागी शामिल हुए भाषण प्रतियोगिता में प्रथम

स्थान डिंपल डडसेना, प्रतिमा कालेज आफ एजुकेशन जिला महासमुद्र को प्राप्त हुआ उन्हें प्रशस्ति पत्र व 4500 रुपये का चेक प्रदान किया गया द्वितीय स्थान शामकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी को प्राप्त हुआ उन्हें प्रशस्ति पत्र व 3000- रुपये का चेक प्रदान किया गया। क्विज प्रतियोगिता में पांच टीम शामिल हुई विजेता होम शासकीय नवीन चिटको जिला महानद उमेन्द्र कुमार पटेल एवं कुठे गजेन्द्र को संयुक्त रूप से 9000 रुपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया द्वितीय स्थान शासकीय राजीव लोचन “स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम को को 6000 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र संयुक्त रुप के छात्र प्रदान किया।


कार्यक्रम में रवि कुमार बेचारे स्वीप नोडल अधिकारी झासकीय विज्ञान महाविद्यालय रायपुर ने मुख्य रूप से मौजूद रहे पुरस्कार विवरण समोरह शिव कुमार शर्मा ने किया कार्यक्रम में श्री श्री ठाकुर, अपर कलेक्टर एव उप जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर एवं महाविद्यालय के

पाचार्य डॉ. पी. सी. चौबे ने छात्र छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया परियोजना अधिकारी जिला मुन्नीलाल शर्मा, सहायक केन्द्रीय परियोषण अधिकारी, जिला साक्षरता मिश्रा चुन्नी लाल साहू, सहायक प्राध्यापक श्यामाचरण महाविद्यालय धरसीवा डॉ. गिरिजाशंकर गौतम, सहायक प्राध्यापक, पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर, डॉ. कल्पना मिश्रा, सहायक प्राध्यापक हिन्दी महाविद्यालय रायपुर डto मिथिलेश कुमारी गुप्ता, , सहायक नोडल अधिकारी एवं विभिन्न महा के स्वीप नोडल अधिकाली महाविद्यालय के छात्र छात्रायें उपस्थि रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को लगेगी नेशनल लोक अदालत     |     ठंड से बचाव हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश     |     आमजन को जागरूक करने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया     |     रायसेन के ब्लॉक में कांग्रेस की हुई बैठक, 16 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा घेराव     |     ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से अमेरिका की जानी मानी वैज्ञानिक और कैंसर रिसर्चर डॉ. पल्लवी तिवारी ने की सौजन्य भेंट     |     पल्स पोलियो अभियान के विशेष चरण में 36 लाख 74 हज़ार बच्चों को पिलाई गयी पोलियो ड्रॉप     |     मध्यप्रदेश का लक्ष्य: सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण -राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश     |     करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित     |     श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811