विदिशा ।जिले की बूथ विस्तार प्रभारी लता वानखेड़े संगठन पर्व के जिला प्रभारी राजेश जैन दुर्गानगर मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चौहान ने शक्ति केंद्र क्रमांक 1 श्री दुर्गादास राठौर बूथ क्रमांक 222,225,226 बैठक ली ।
दुर्गानगर मंडल के मीडिया प्रभारी सुनील साहू ने बताया कि केंद्र क्रमांक के अंतर्गत बूथ अध्यक्ष महामंत्री पन्ना प्रमुख सदस्य समिति के सभी कार्यकर्ताओं एप्प संचालक की बैठक ली बूथ के अध्यक्ष कार्यकर्ताओं द्वारा लता वानखेड़े सुरेन्द्र सिंह चौहान का स्वागत किया जिसमे वरिष्ठ ,शुभम वर्मा जी,लीलाधर लोधी रमाकांत श्रीवास्तव, सुनील शर्मा श्री माधव सिंह चौहान, मोहन यादव जी, श्रीमति रीना चंदन सिंह जाटव मौजूद रहे।