– गणेश मंदिर रोड सैकड़ा खेड़ी के पास इंदौर नाका क्षेत्र मंडी क्षेत्र के हालात ऐसे
अनुराग शर्मा सीहोर
बिना विकास कार्य कराए कई कॉलोनाइजर ओने प्लाट काटे और लोगों को लुभाने वादों के साथ ही ने भेज दिया जब लोगों ने यहां पर बनाना शुरू किया तब उन्हें बिजली की अस्थाई कनेक्शन दे दिया गया लेकिन जब घर का काम पूरा हुआ और यह लोग स्थाई कनेक्शन के लिए चक्कर लगाने लगे प्रभाव ने नहीं मिला दरअसल कॉलोनाइजर को प्लाट तो काट दिए बरखा में नहीं लगा
है हालात यह है कि लोग सालों से अस्थाई कनेक्शन लेकर सामान्य यूनिट की तुलना में सवा गुना अधिक रुपए खर्च कर घरों की बिजली जला पा रहे हैं अधिक खर्च तो करना ही पड़ रहा है लेकिन साथियों ने बिल्लियों के सहारे अपने घर तक बिजली के तारों को ले जाना पड़ रहा है जिनकी दूरी 150 फीट से अधिक यानी आधा किलो मीटर से व्यवहार एक खंबे पर लगा दिए गए इन कालोनियों में वलियों के सहारे गए बिजली के तार हल्की सी हवा चलने से फाल्ट तो होते ही साथ में गिर जाते हैं और उन्हें छू लेते हैं उसे करंट लग सकता है