रायसेन।आईएएस अधिकारी नीरज वशिष्ठ के पूज्य पिता जी विवेक दुबे के पूज्य चाचा जी वैभव दुबे के दादा जी पंडित बद्री प्रसाद जी के अनुज परलोकवासी पंडित राधेश्याम जी वशिष्ठ के पारलौकिक जगत के प्रथम जन्म दिवस के अबसर पर हनुमान मंदिर मिश्र तालाब रायसेन प्रांगण में स्मृति सभा का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर वशिष्ठ जी के जीवन पर उपस्थित गणमान्य जनों ने प्रकाश डाला उनके द्वारा समाज के लिए किया कार्यो का स्मरण कर उनके दिखाये मर्ग पर चलने का संकल्प लिया गया ।
इस अवसर पर भैयालाल कुशवाह, कन्हैया सुरमा, ब्रजेश चतुर्वेदी,राजू राठौर धीरेंद्र कुशवाह ,रामबाबू शर्मा दिनेश अग्रवाल ,प्रभात चावला मनोज, राहुल परमार ,कैलाश ठाकुर राजू महेश्वरी हुकुम आदि उपस्थित रहे।