इंदौर । शहर का एल.एक्स. फ़िल्म प्रोडक्शन फिर सुर्खिया बटोरता नजर आया भोपाल के सलाहकार व द नेशनल सिनेवर्क यूनियन के वरिष्ठ सलाहकार एवं प्रांतीय सचिव सुनील सोन्हिया (वरिष्ठ रंगकर्मी, अभिनेता)इंदौर पहुचे इस अवसर पर एल.एक्स फ़िल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर व द नेशनल सिनेवर्क यूनियन इंदौर के संभागीय अध्यक्ष एल.एक्स यादव व श्रद्धा एल.एक्स यादव तथा प्रोडक्शन हाउस के म्यूजिक डायरेक्टर अशोक विश्वकर्मा , अंतरांश राठौर , असिस्टेंट डायरेक्टर मोहक जाट , नीरज पांडे , कास्टिंग डायरेक्टर सनम वर्मा , बोबी पवार , ओमकार प्रसाद, साउंड रिकोडिस्ट ध्रुव बधानी एडिटर सुमित शर्मा व प्रोडक्शन के प्रवीण राठौर ने सुनील सोन्हिया का सम्मान किया तथा सुनील जी ने शो का पहला पोस्टर रिलीज़ किया गया ।
एल.एक्स यादव ने बताया कि वो जल्द युवा पीढ़ी को लेकर ये रियलिटी शो करने जा रहे है जिसकी शूटिंग मांडव में होगी इसका सेट जल ही मांडव में तैयार किया जाने वाला है ओर ये इंडिया का बिग्गेस्ट रियलिटी शो होगा जो बिग बॉस , रोडीज़ , लॉकअप की तरह एक शो है परंतु इसकी थीम सबसे हटकर ओर शो का नाम भी सबसे हटकर है “माँ भेन की नही चलेगी” जिसके ऑडिशन इंदौर शहर में शुरू हो चूकें है इसमे 18 साल से लेकर 45 साल तक के कलाकार भाग ले सकते हैं