अभिभावक एवं शिक्षकों की निगरानी में ही बच्चों का पूर्ण विकास किया जा सकता है – जिला न्यायाधीश-अरविंद कुमार जैन
हेमेंन्द्रनाथ तिवारी उज्जैन
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आर.के. वाणी के निर्देशन में प्रशांति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, तपोभूमि इंदौर रोड, उज्जैन में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरविंद कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य में एवं महिला बाल विकास विभाग के समन्वय से मानव दुर्व्यापार तथा महिला सुरक्षा कार्यशाला के साथ-साथ विधिक साक्षरता / जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश अरविंद कुमार जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभिभावक एवं शिक्षकों की निगरानी में ही बच्चों का पूर्ण विकास हो सकता है ओर मानव दुर्व्यापार एवं महिला सुरक्षा अधिनियम संबंधी जानकारी विस्तारपूर्वक समझायी,उन्होंने कहा कि म०प्र० अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 के संबंध में कहा कि किसी पीड़ित के साथ कोई एसिड अटैक, बलात्कार, बच्चों के साथ लैंगिक उत्पीड़न, हत्या, गंभीर हमला कारित होता है तो वह कार्यालय में आकर संपर्क कर सकता है। राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराते हुए विद्यार्थियों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों की जिज्ञासाओं का समाधन किया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी चन्द्रेश मण्डलोई ने विद्यार्थियों को मानव दुर्व्यापार एवं महिला सुरक्षा अधिनियम संबंधी जानकारी प्रदान की साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, आपराधिक, सिविल, मध्यस्थता, लोक अदालत, नालसा एवं सालसा की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।महिला थाना प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा ने घरेलु हिंसा, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार की जानकारी प्रदान की।साईबर क्राईम निरीक्षक श्रीमती रीमा यादव ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं उनसे होने वाले अपराधों से बचाव की जानकारी दी।वन स्टॉप सेंटर प्रशासक श्रीमती आभा शर्मा द्वारा महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
पैरालीगल वॉलंटियर श्रीमती अंजना शुक्ला द्वारा गुड टच बैड टच, एसिड अटैक, संविधान के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज श्रीमती सुरभि मीणा, महिला थाना प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, महिला सुरक्षा शाखा निरीक्षक श्रीमती आशा सोलकी, साईबर क्राईम निरीक्षक श्रीमती रीमा यादव, वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक श्रीमती आभा शर्मा, पैरालीगल वॉलंटियर श्रीमती अंजना शुक्ला, महाविद्यालय के प्राचार्य लखनलाल गुप्ता, महाविद्यालय के प्रशासक चंद्रशेखर पाण्डेय एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।