स्कूल तक पहुंचने रोड नही,कीचड़ में निकलते है छात्र
रायसेन। ग्राम खरवई में मेन रोड से हायर सेकेंडरी स्कूल तक सड़क बनाने की मांग को लेकर स्कूल की छात्राएं रायसेन भोपाल हाईवे NH 146 पर पहुंची और चक्का जाम कर दिया। छात्राओं की मांग है कि मेन रोड से स्कूल तक जो आधा किलोमीटर सड़क है वह काफी कच्ची है, बारिश के समय में आने जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पंचायत द्वारा भी कई बार कहा गया है पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। पंचायत द्वारा केवल मिट्टी डाली गई है। हालात यह है कि परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि सड़क नहीं बनी तो आंदोलन जारी रहेगा। चक्का जाम की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी श्री बीरबल, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और पूर्व सरपंच डेनी शर्मा मौके पर पहुंचे और छात्राओं को आश्वासन दिया कि सड़क बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। तब कहीं जाकर चक्का जाम समाप्त हो सका।