Let’s travel together.

शारदीय नवरात्रि पर्व :गौरव दिवस के अंतिम दिन कन्या पूजन और कन्या भोज

0 128

~ बेटी बचाओ के संदेश के साथ महिला सशक्तिकरण का दिया सन्देश

नितिन गुप्ता देवास

मां शक्ति की आराधना के महापर्व शारदीय नवरात्रि पर भारतभर में प्रसिद्ध देवास की चामुंडा माता टेकरी स्थित मां चामुंडा और मां तुलजा भवानी के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही हैं। नवरात्रि पर्व के दौरान दिन में 24 घण्टे खुले रहने वाले देवास के माता मंदिर नवरात्रि पर्व के दौरान 20 लाख से अधिक श्रद्धालु पूरे देश से दर्शनों के लिए आते हैं। 2 साल के कोरोना प्रतिबन्धों के बाद इस वर्ष की नवरात्रि इसलिए भी खास हैं कि इस वर्ष नवरात्रि पर्व की के प्रथम तीन दिन देवास गौरव महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है ।


गौरव दिवस के अंतिम दिन आज 28 सितम्‍बर को पुलिस परेड ग्राउंड में कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में 11 हजार से अधिक कन्याओं का पैर पूजन कर भोजन करवाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान भजन गायक आकाश अग्रवाल के सुमधुर भजनों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई । कन्या भोज के दौरान महापौर गीता अग्रवाल , अध्यक्ष रवि जैन सहित निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान पूरे समय जुटे रहे । कन्या भोज के दौरान देवास शहर के नागरिक भी पूरे जोश के साथ सेवा और कन्याओं को उपहार देने में लगे रहे ।

इससे पहले देवास नगर गौरव महोत्सव का नवरात्रि के पहले दिन 26 सितंबर से शुभारंभ हुआ जिसमें प्रसिद्ध गायक उदित नारायण की संगीत निशा के साथ सामुहिक महाआरती, भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया ।जबकि 27 सितम्‍बर को कुशाभाऊ ठाकरे स्‍टेण्डियम से माता टेकरी शंख द्वार तक चुनरी यात्रा निकाली गई ।1100 मीटर लम्बी चुनरी के साथ निकली इस भव्य चुनरी यात्रा में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सहित कई विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। चुनरी यात्रा में हजारों शहरवासी शामिल हुए। महिलाएं लाल रंग के वेशभूषा में कलश लेकर निकली। चुनरी यात्रा में विभिन्‍न संगठन शामिल हुए और यात्रा का स्वागत किया ।


शहर में आयोजित इस भव्य प्रथम नगर गौरव महोत्सव के लिए जिला प्रशासन और नगर पालिक निगम द्वारा विशेष तैयारियां की गई । माता टेकरी पर करोड़ों की लागत से विभिन्न विकास कार्यों के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी अनेक इंतजाम किए गए हैं। नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान बताते हैं कि इस वर्ष नवरात्रि पर्व को विहंगम स्वरूप दिया गया है । इसी के साथ पूरी माता टेकरी पर विशेष सज्जा के साथ अनेक विकास कार्य भी किए गए हैं। यहां श्रद्धालुओं के लिए रोपवे और अन्न क्षेत्र की सुविधा के साथ पूरे शहर में विशेष विद्युत सज्जा की गई है । इसके अलावा टेकरी तक आने वाले प्रत्येक मार्ग को ध्वज तथा तोरण से सजाया गया है । नवरात्रि में 09 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे। स्पोर्ट्स एक्टिविटी होगी, शहर का गौरव बढाने वालो का सम्मान होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811