Let’s travel together.
nagar parisad bareli

गिरीश चंदेल बनेक्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष

0 476

 

साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा रायसेन विदिशा जिले की संयुक्त बैठक महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन त्रिमूर्ति चोराहा ढकना चपना पर आयोजित की गई इस बैठक में भोपाल विदिशा रायसेन से बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने भाग लिया । सबसे पहले श्रद्धांजलि कार्यक्रम भी आयोजित किए गए ।
जानकारी के अनुसार भारतीय क्षत्रिय महासभा विदिशा रायसेन जिले की क्षत्रिय समाज की बैठक महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन त्रिमूर्ति चौराहे ढकना चपना पर आयोजित की गई इस बैठक में समीपस्थ क्षेत्र के अलावा भोपाल विदिशा रायसेन सहित अन्य क्षेत्र से समाज बंधुओं ने भाग लिया । बैठक के पूर्व महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया । इसके उपरांत सबसे पहले देश के प्रथम सीडीएस जनरल वीके रावत तथा क्षेत्र के जाने माने समीति के पूर्व अध्यक्ष स्व मदनसिंह तोमर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । तत्पश्चात बैठक में जिला अध्यक्ष पर चर्चा हुई तथा चुनाव अधिकारी के रूप में राजकुमार सिंह राजपूत को नियुक्त किया गया राजकुमार सिंह ने मौजूद लोगों से जिला अध्यक्ष के मामले में विचार विमर्श किया तथा सर्वसम्मति से राय बनाते हुए रायसेन जिला अध्यक्ष के रूप में गिरीश चंदेल एवं विदिशा जिला अध्यक्ष के रूप में विवेक सिंह सेंगर तथा विदिशा जिले के युवा अध्यक्ष के रूप में प्रकाशसिंह भदोरिया के नाम की घोषणा की गई ।इस कार्यक्रम में टीआर चंदेल भोपाल से मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विशेष अतिथि के रूप में समीति अध्यक्ष प्यार सिंह पटेल कोषाध्यक्ष मेहरबान सिंह राजपूत सचिव मोहरसिंह ठाकुर लक्ष्मी नारायण राजपूत बद्रीप्रसाद राणा मोहन सिंह कमलेश बहादुर सिंह उमेद सिंह सत्येन्द्र प्रताप सिंह राणा जवाहर सिंह चौहान नरेश सिंह राजपूत शंकर सिंह राणा आनंद सिंह भदोरिया रवि राजपूत महेंद्र राजपूत कन्नू भैया मेहरबान सिंह राजपूत जयसिंह तोमर कपिल सिंह रणधीर सिंह राणा दीवानसिंह राजपूत डालसिंह राजपूत कृपालसिंह राजपूत सहित अनेक लोग शामिल थे । कार्यक्रम का संचालन क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सचिव बहादुर सिंह राणा ने किया तथा कार्यक्रम का समापन आभार नरेश राजपूत ने किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811