विदिशा।कोतवाली विदिशा पुलिस ने मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ आरोपी लोहांगी निवासी नीरज उर्फ बुच्चा अहिरवार को गिरफ्तार किया है।
मादक पदार्थ की धरपकड़ के दौरान थाना कोतवाली विदिशा को पुलिस अधीक्षक विदिशा डा. श्रीमती मोनिका शुक्ला के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशुतोष सिंहं राजपूत व उनकी टीम को 6.4 ग्राम ब्राउनशुगर पावडर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है ।
थाना कोतवाली विदिशा टीम को मुखबिर सूचना मिली की कोयला फेक्ट्री के आगे जतरापुरा रोड विदिशा पर लोहांगी निवासी नीरज उर्फ बुच्चा अहिरवार ब्राउनशुगर लिये बेचने की फिराक मे खड़ा है । सूचना की तस्दीक हेतू तत्परता से कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम नीरज उर्फ बुच्चा अहिरवार पिता शिवदयाल अहिरवार उम्र 30 साल निवासी लोहांगी मोहल्ला विदिशा का होना बताया एन.डी.पी.एस. के नियमो का पालन करते हुए उक्त आरोपी के कब्जे से 6.4 ग्राम ब्राउन सुगर कीमती करीबन 50000 (पचास हजार रूपये ) जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है व उसके विरूद्द अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है मामले मे पूछताछ जारी है।
उक्त कार्यवाही में ब्राउनशुगर तस्कर को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशुतोष सिंहं राजपूत, उपनिरीक्षक रणवीर सिहं कुशवाह आर. 267 अजय 3 सिकरवार, आर. 810 संदीप जाट, आर 782 राजकुमार बघेल, आर. 453 सचिन सोनी आर. 350 धर्मेन्द्र शर्मा, आरक्षक 221 सुरेश रघुवंशी का विशेष योगदान रहा है।