Let’s travel together.

मंडीदीप पुलिस द्वारा दिन दहाड़े 10 लाख रुपये लूटने वाले शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर बड़ी लूट का किया पर्दाफाश

0 3,637

रामभरोसे विश्वकर्मा मण्डीदीप रायसेन

-लूट की रिपोर्ट करने वाला फरियादी ने ही रची थी लूट कराने की साजिश
-फरियादी का स्वयं पर थे कर्ज जो उसके घर वालो को नही थी जानकारी
-फरियादी अपने घर वालो को गुमराह कर 10 लाख रुपये हड़प कर चुकाना चाहता था अपना कर्जा

फरियादी ने अपने दोस्तों को 10 लाख में हिस्सेदारी देने कि योजना बनाकर करवाई थी लूट

पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती दीपिका सूरी ने आज मण्डीदीप में इस लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम द्वारा तकनीकि सहायता एवं करीब 800 CCTV केमरो का सूक्ष्मता से अवलोकन कर किया लूट का 04 दिन में खुलासा लुटे गये रुपये किये बरामद एवं लूट में शामिल फरियादी सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार ‘लूट की वारदात को अंजाम देने हेतु प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकिल को किया जप्त

16 सितम्बर को फरियादी शिवम मीना पिता रामनारायण उम्र 20 साल नि0 ग्राम पडोनिया मण्डीदीप जिला रायसेन ने पुलिस थाने में रिपोर्ट की थी कि दो अज्ञात वाहन पर सवार लोगो ने आंख में मिर्ची डालकर हाथ में रखे थैले में 10 लाख रूपये लूट कर ले गये है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 295/2022 यारा 1392 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम संभाग श्रीमति दीपिका सूरी व उप पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम संभाग श्री जगत सिंह राजपूत द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर उक्त सनसनीखेज लूट का तत्काल खुलासा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। जिस पर से पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत लाल मीणा के मार्गदर्शन एवं एसडीओ
पी औबेदुल्लागंज मलकीत सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी मंडीदीप मनोज सिंह, के साथ थाना सतलापुर एवं थाना गौहरगंज से विशेष टीम का गठन किया गया।
चूंकि घटना दिन दहाड़े 10 लाख रुपये सार्वजनिक भीड़ भाड़ वाले आम रास्ते से लुटे गये थे अतः अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत लाल मीणा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना का खुलासा करने के लिए लगातार मार्गदर्शन दिया गया एवं SDOP ओबेदुल्लागंज मलकीत सिंह के द्वारा भी घटना स्थल एवं आस पास सत्तत निरीक्षण कर में गठित टीम को लेकर तकनीकि सहायता एवं घटना स्थल के आस पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को सूक्ष्मता से अवलोकन कर आरोपियों के घटना स्थल पर आने और घटना घटित कर भोपाल तरफ भागने का रूट चार्ट तैयार किया गया जिस पर से CCTV कैमरों की फुटेज में दिखे सदेहियों की पहचान करने पर आरोपी आयुष जैन निवासी मडीदीप और दीपक मीना का होना पता चला ।जिससे उक्त संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। दोनो आरोपियो ने बताया कि उनका साथी शिवम मीना जो प्रकरण का फरियादी है, के कहने पर आँख में मिर्ची डालकर लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया एवं लुटे गये रुपये आयुष जैन शिवम मीना, संजय मीना प्रत्येक प्रत्येक से 50-50 हजार रूपये एवं दीपक मीना 03 लाख 50 हजार रूपये बरामद किये गये। शेष राशी आरोपीयान द्वारा अपने खाते में जमा की गई प्रकरण में घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकिल जप्त की गई।
प्रकरण में आरोपियो द्वारा पहने किये कपडे हेलमेट, रुमाल, केफ, जूते सेडिल लोवर एवं शेष बचा हुआ मिर्च पाऊड एवं मोबाइल जप्त किये गये ।

फरियादी शिवम मीणा द्वारा लूट कराने के लिये अपने दोस्तों को 10 लाख रुपये में हिस्सा देने बात बताई है जिस पर से उसके दोस्त लूट की घटना को अंजाम देने हेतु तैयार हुये आरोपी दीपक मीना व आयुष जैन द्वारा पल्सर मोटर सायकिल से घटना को अंजाम दिया।
सराहनीय योगदान

थाना प्रभारी मंडीदीप निरीक्षक मनोज सिंह, थाना प्रभारी गौहरगंज उनि राजकुमार, थाना प्रभारी सतलापुर विजय त्रिपाठी, उनि विनोद परमार, उनि तेजपाल सिंह उनि नरेंद्र पांडे, उनि स0उ0नि० सुरेन्द्र सिंह, आर शुभम चिडार (सायबर सेल) प्रधान आर0 291 हुकुम सिंह प्र0आर0 508 सुरेश बघेल, प्रधान आर 623 अहमद नूर आर0 678 दिनेश यादव आर0 629 शिशुपाल CCTV आपरेटर कुलदीप तोमर का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) की बैठक संपन्न     |     धान काटने के बाद अगली बोवनी के लिए किसान कर रहे अपने खेतों में पलेवा     |     पलक समाज कल्याण एवं प्रशिक्षण समिति दीवानगंज द्वारा कलेक्टर और एसपी को दिया आवेदन     |      बरजोरपुर गांव के ईट भट्टों पर पैसों को लेकर मारपीट हो गई, एक महिला घायल      |     खबर का असर ::खबर का हुआ असर ठेकेदार द्वारा 3 दिन से रोड ही किया कार्य शुरु     |     उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा की अध्यक्षता में हुई वाणिज्यिक कर विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक     |     आबकारी अमले ने  ग्राम सतकुंडा, सेहतगंज,बिलखो एवं जाखा में दबिस देकर की कच्ची शराब एवं महुआ लाहन बरामद     |     साँची की रामलीला ::भगवान गणेश की स्थापना पूजा अर्चना के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ     |     लायंस क्लब सचिव के जन्मदिवस के द्वितीय दिवस के अवसर पर मानव सेवा न्यास में हंगर एक्टिविटीज आयोजित     |     प्रेग्नेंट पत्नी से मिलने के लिए मांगी छुट्टी, नहीं मिली तो कमांडो ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811